Sachin Pilot on Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में एक बार फिर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच बयान बाजी शुरू हो चुकी है. दोनों ही नेता बिना एक दूसरे का नाम लिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. राजस्थान में आये दिन पेपर लीक मामले में सचिन पायलट सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं, दूसरी तरफ गहलोत सरकार तंत्र की गलतियों पर पर्दा डालने का काम कर रही है. सचिन पायलट ने राजस्थान पेपर लीक मामले में सरकार से कई तरह के सवाल भी पूछे हैं.
राजस्थान पेपर लीक मामले में सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर कई तरह के सवाल उठाये. झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में कल आयोजित किये गये एक आयोजन के दौरान सचिन पायलट ने नेता और अधिकारी के भी शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप को सिद्ध करते हुए कई तर्क भी दिए. तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि- बिना किसी अधिकारी के शामिल हुए प्रश्न पत्र तिजोरी से बाहर कैसे निकला? आगे बताते हुए पायलट ने कहा कि- राजस्थान में बीते काफी समय से प्रश्न पत्र लीक होते रहे हैं और सरकार कह रही है कि इसमें किसी भी अधिकारी का हाथ नहीं है. सचिन पायलट ने आगे बताया कि ये प्रश्न पत्र तिजोरी में बंद रहते हुए भी बच्चों तक पहुंच गयी है. यह तो जादूगरी है. ऐसा होना संभव नहीं है इसकी पीछे किसी न किसी का तो हाथ होगा ही.
सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारी या फिर नेता किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. किसी भी हालत में बच्चों के साथ विश्वासघात को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, चाहे उसके पास कितनी ही ताकत हो, किसी भी पद पर बैठे हों, अगर वह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उसे जरूर सजा दी जाएगी.