Rajya Sabha Chunav: राज्यसभा चुनाव में एक वोट ने कराई कांग्रेस की किरकिरी, अब शुरू हुआ मंथन
अजय माकन की हार कांग्रेस के लिए चिंता की विषय बन गया है. कांग्रेस आलाकमान इस बात की जानकारी लगाने में जुटा है कि किस एक विधायक का वोट रद होने की वजह से माकन जीती हुई बाजी हार गए.
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) की हार से हाईकमान हार को स्वीकार नहीं कर पा रहा है. अजय मकान की हार तब हुई जब कांग्रेस के पास 30 से अधिक मतों का आकड़ा था. हालांकि कांग्रेस का एक वोट रद्द होने के कारण अजय मकान जीती हुई बाजी हार गए.
Also Read: कांग्रेस चिंतन शिविर: कांग्रेस में अब “एक परिवार, एक टिकट”, जानें अजय माकन ने क्या कहा
कांग्रेस के लिए बना चिंतन का विषय
अजय माकन की हार कांग्रेस के लिए चिंता की विषय बन गया है. कांग्रेस आलाकमान इस बात की जानकारी लगाने में जुटा है कि किस एक विधायक का वोट रद होने की वजह से माकन जीती हुई बाजी हार गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को लेकर कांग्रेस हाईकमान जल्द ही हरियाणा कांग्रेस के कई शिर्ष नेताओं के साथ बैठक कर सकते है.
जानिए क्या है पूरा मामला
कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. निर्वाचन अधिकारी आरके नंदल के अनुसार कृष्ण लाल पंवार को 36 वोट मिले, जबकि कार्तिकेय शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई. कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि उसके एक विधायक ने क्रॉस-वोटिंग’ की, जबकि एक अन्य विधायक के वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया.
89 विधायकों ने दिए वोट
हरियाणा में कुल 90 विधायकों में से 89 ने वोट दिए, जबकि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु मतदान से दूर रहे. 40 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता मतों से नौ अधिक मत थे. कांग्रेस ने चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से उन्हें एक सप्ताह रायपुर के एक रिजॉर्ट में भी ठहराया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.