Loading election data...

कोरोना की दूसरी लहर में भी 70 फीसदी से ज्यादा संक्रमितों की उम्र 40 साल से ऊपर, केंद्र सरकार ने कहा

Corona Cases in India नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में भी 40 साल से अधिक उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. कुल संक्रमण के मामलों के 70 फीसदी से ज्यादा संक्रमितों की आयु 40 साल से अधिक है. पिछले साल आये कोरोना की पहली लहर में भी यही बात देखने को मिली थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि उम्रदराज लोगों पर संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 9:05 PM

Corona Cases in India नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में भी 40 साल से अधिक उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. कुल संक्रमण के मामलों के 70 फीसदी से ज्यादा संक्रमितों की आयु 40 साल से अधिक है. पिछले साल आये कोरोना की पहली लहर में भी यही बात देखने को मिली थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि उम्रदराज लोगों पर संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत के मामले में पहली और दूसरी लहर में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में मरीजों में सांस की तकलीफ ज्यादा देखने को मिल रही है. हालांकि वेटिलेटर की जरूरत पहले से कम पड़ रही है.

भार्गव ने कहा कि सूखी खांसी और गले में खराश के मामले कोरोना की पहली लहर में ज्यादा देखने को मिली थी. उन्होंने कहा कि पहली लहर में जहां महज 41.5 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी. जबकि नयी लहर में 54.5 फीसदी रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. साथ ही दूसरी लहर में बिना लक्षण वाले रोगियों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है.

Also Read: देश के यूथ को बचाने के लिये पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैसला, 1 मई से 18+ को Corona Vaccine

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश भर में 2 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 6 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से पांच शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने को कहा. हालांकि यूपी सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है. यूपी सरकार ने कहा है कि हम कड़े कदम उठा रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन गरीबों के हित में नहीं होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version