Loading election data...

महाराष्ट्र के जालना में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद

इस छापेमारी में राज्यभर के करीब 260 अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए थे. इसमें करीब 120 सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 10:09 AM

मुंबई : आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में छापेमारी करके एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों से हीरा-जवाहरात समेत करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद की है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने विगत एक से आठ अगस्त के दौरान जालना के स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को हीरा-जवाहरात और बेशकीमती सामानों के साथ करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने विगत एक से आठ अगस्त के दौरान महाराष्ट्र के एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है. इसमें 56 करोड़ रुपये की नकदी, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के गहने और करोड़ों रुपये के संपत्ति के कागजात शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना में स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने आठ दिनों तक लगातार छापेमारी की, जिसमें करीब दो सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस कारोबारी के ठिकानों से जब्त नकदी को गिनने में विभाग के कर्मचारियों को करीब 13 घंटे लगे हैं.

Also Read: IT Raid: दिल्ली-मुंबई में आयकर विभाग का कारोबारी समूह पर छापा, विदेशों में अघोषित संपत्ति और धन का खुलासा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी में राज्यभर के करीब 260 अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए थे. इसमें करीब 120 सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया गया. बताया यह भी जा रहा है कि महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग की ओर से इतने बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक उस कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिसके ठिकानों से करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद की गई है.

Next Article

Exit mobile version