14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Raid: देश के लगभग 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने बुधवार को देश के कई राज्यों में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनके कथित संदिग्ध फंडिंग के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच करते हुए देश के कई अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की.

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने बुधवार 7 सितंबर को देश के कई राज्यों में छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनके कथित संदिग्ध फंडिंग के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच करते हुए देश के कई अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में आयकर विभाग की छापेमारी अभियान चल रही है.

चुनाव आयोग की सिफारिश हुई थी आयकर विभाग की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने आरयूपीपी, उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की है. बता दें है कि चुनाव आयोग की सिफारिश पर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसने हाल ही में भौतिक सत्यापन के दौरान गैर-मौजूद पाए जाने के बाद 87 संस्थाओं को आरयूपीपी की सूची से हटा दिया था. चुनाव आयोग ने बताया था कि वह 2,100 से अधिक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, जो नियमों और चुनावी कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे.

कुछ पार्टियां गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त

साथ ही चुनाव आयोग ने कहा था कि इनमें से कुछ पार्टियां गंभीर वित्तीय अनियमितता में संलिप्त थीं. अब आयकर विभाग ने बुधवार को आरयूपीपी और उनके कथित संदिग्ध फंडिंग के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में कई राज्यों में छापे मारे है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की थी.

Also Read: Breaking News: कैबिनेट का फैसला रेलवे की जमीन मिलेगी लीज पर, PM-SHRI के तहत अपग्रेड होंगे स्कूल

देश के 30 से अधिक स्थानों पर की गई थी ईडी की छापेमारी

ईडी के यह छापेमारी दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और कुछ अन्य स्थानों सहित 30 से अधिक स्थानों पर की गयी थी. जानकारी हो कि ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है. दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें