उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग की छापेमारी, विवादों के घेरे में कोचिंग संस्थान
Income Tax department raids Utkarsh Coaching Centre: छापेमारी के दौरान कोचिंग सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस घटना के बाद पूरे सेंटर में हड़कंप मच गया.
Income Tax Department Raids Utkarsh Coaching Centre: जोधपुर में स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Coaching Centre) पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान क्लासेस चल रही थीं, जब आयकर विभाग की टीम ने सेंटर में प्रवेश किया. टीम ने विद्यार्थियों को क्लासरूम से बाहर निकाला और उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए. छापेमारी के दौरान कोचिंग सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस घटना के बाद पूरे सेंटर में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई उत्कर्ष के देशभर में स्थित अन्य कोचिंग सेंटरों पर भी की है.
सूत्रों के अनुसार, कोचिंग सेंटर में कुछ अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया. जब अधिकारी सेंटर में पहुंचे, तो वहां कई छात्र और शिक्षक मौजूद थे. टीम की उपस्थिति से स्टाफ और विद्यार्थी घबरा गए. इस दौरान कुछ छात्र ऑनलाइन क्लास से जुड़े हुए थे और उन्होंने घर पर मौजूद लोगों को छापेमारी की जानकारी दी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर इस तरह की कार्रवाई हुई हो. इससे पहले भी इस संस्थान पर आयकर विभाग ने रेड की थी.
इसे भी पढ़ें: 20 से ज्यादा पूर्व मंत्रियों और सांसदों की सुरक्षा छिन सकती है दिल्ली पुलिस, जानिए क्यों?
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद लोकप्रिय माना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में यह कई विवादों में भी घिरा रहा है. जयपुर सेंटर में 15 दिसंबर को हुई एक घटना ने इसे और विवादित बना दिया. इस घटना में, छात्रों के अचानक बेहोश होने की खबरें सामने आई थीं. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने भी संज्ञान लिया है. एनजीटी ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, और जयपुर जिला कलेक्टर से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है.
आयकर विभाग की हालिया छापेमारी और जयपुर सेंटर की घटना ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को लगातार चर्चा का विषय बना दिया है. इन विवादों के बावजूद, यह सेंटर विद्यार्थियों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है.
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने चोरी से 6 ईरानियों को क्यों दी फांसी? जिस पर भड़क गया ईरान