ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने की तैयारी, होम आइसोलेशन की व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था को मजबूत करने का फैसला किया है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है कि अब हर कोविड 19 पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी. यह निर्णय ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है. यह जानकारी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था को मजबूत करने का फैसला किया है. अबतक की जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन में लक्षण काफी सामान्य आ रहे हैं, जिसमें अस्पताल में भरती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
I request the Center to allow booster doses for people who are fully vaccinated: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/PzlLpWaJjs
— ANI (@ANI) December 20, 2021
ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड -19 वैक्सीन के बूस्टर डोज को स्वीकृति देने का आग्रह किया है. उसके बाद आम लोग जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है उन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जायेगा.
डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा- ओमिक्राॅन के बारे में दावे से कुछ भी कहना असंभव,अमेरिकी विशेषज्ञ ने कही ये बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता आयोजित दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह निर्णय लिये गये. गौरतलब है कि कल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गयी. रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 107 मामले सामने आये हैं.
दिल्ली में आज तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 24 मामले सामने आ गये हैं. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि डीडीएमए की बैठक में हमने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चर्चा की और एक्सपर्ट की राय जानी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत अधिक संक्रामक है, लेकिन इसके लक्षण सामान्य है. इस वैरिएंट में मृत्युदर भी काफी कम है, इसलिए सरकार ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था की है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्रदेश में 90 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की सिंगल डोज ले ली है, जबकि 70 प्रतिशत लोगों ने डबल डोज ले लिया है. इसलिए सरकार ने बूस्टर डोज को स्वीकृति देने की मांग की है.