Loading election data...

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इन चार अस्पतालों को डेडिकेटेड अस्पताल बनाया

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का अभी लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये चार अस्पताल एलएनजेपी के अलावा होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 4:11 PM

दिल्ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के इलाज के लिए डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया है. कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल, साकेत मैक्स अस्पताल, वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल और तुगलकाबाद का बत्रा अस्पताल शामिल है.

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का अभी लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये चार अस्पताल एलएनजेपी के अलावा होंगे. गौरतलब है कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 113 हो गयी है. दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के दस नये मरीज सामने आये हैं.

इसके अलावा दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले भी पिछले एक माह में उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के दस नये मामले सामने आए हैं, जिससे यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 20 हो गयी है. अभी भी देश में महाराष्ट्र में ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे अधिक मामले हैं.

Also Read: बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर में मार गिराया चीन का बनाया हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, हथियारों की सप्लाई की आशंका

ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दे रही है. साथ ही वैक्सीनेशन पर भी खास जोर दिया जा रहा है. नीति आयोग के सचिव डॉ वीके पॉल ने यह भी कहा है कि हमारा अभी का वैक्सीनेशन इस वैरिएंट पर कम कारगर है. इसलिए हमें इसमें परिवर्तन पर विचार करना चाहिए.

नवी मुंबई में एक स्कूल के 18 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं यहां 950 स्टूडेंट्‌स की टेस्टिंग हुई भी जिसमें से 19 पॉजिटिव पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version