Coronavirus Spread : देश में इस जगह पर लगा अनिश्चितकालीन लॉकडाउन, ओडिशा भी 5 दिन के लिए Complete Shutdown
देश में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए देश के कुछ राज्यों ने अपने यहां के सबसे अधिक प्रभावित कुछ क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. ओडिश ने सभी शहरी क्षेत्रों में और गंजाम के 5 ब्लॉक मुख्यालय के 5 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए देश के कुछ राज्यों ने अपने यहां के सबसे अधिक प्रभावित कुछ क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. ओडिश ने सभी शहरी क्षेत्रों में और गंजाम के 5 ब्लॉक मुख्यालय के 5 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 9-13 जुलाई तक सभी ब्लॉक मुख्यालयों और बरहमपुर नगर पालिका में सभी एनएसी, हिंजिलीकट नगरपालिका में स्क्रीनिंग और अन्य उपाय किए जाएंगे.
वहीं देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर के हातोद कस्बे में इस महामारी के 27 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने वहां अनिश्चितकाल के लिये लॉकडाउन लागू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर हातोद के भोई मोहल्ले में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 मरीज मिले हैं.
इसके बाद करीब 10,000 की आबादी वाले इस कस्बे में आगामी आदेश तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. हातोद थाने के प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि प्रशासन के लॉकडाउन के आदेश के मद्देनजर कस्बे में बगैर जायज वजह के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि हातोद के बाजार कोविड-19 से बचाव की सावधानी के तौर पर पहले ही बंद करा दिये गये थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक समूचे इंदौर जिले में अब तक इस महामारी के कुल 4,954 मरीज मिले हैं. इनमें से 249 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 3,838 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
अधिकारी ने बताया कि निरुद्ध क्षेत्र और इसके आसपास के बफर जोन को एकसाथ मिलाकर व्यापक आधार वाला निरुद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन इलाकों के निवासियों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अलापन बंदोपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ये व्यापक निरुद्ध क्षेत्र सख्त लॉकडाउन के अधीन होंगे और सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी. हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि लॉकडाउन के यह ताजा निर्देश कब तक लागू रहेंगे। वहीं, लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है.
posted by – arbind kumar mishra