15 August: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले 350 पुलिसकर्मी कोरेंटिन, पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले भी शामिल

15 August 2020, Independence day: कोरोना संकट को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने वाले 350 पुलिसवालों को कोरेंटिन कर दिया गया है. दिल्ली छावनी में बनी नई पुलिस कॉलोनी खाली पड़ी है, क्योंकि अभी तक पुलिसवालों के परिवारों ने यहां पर शिफ्ट नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2020 8:04 AM

15 August 2020, Independence day: कोरोना संकट को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने वाले 350 पुलिसवालों को कोरेंटिन कर दिया गया है. दिल्ली छावनी में बनी नई पुलिस कॉलोनी खाली पड़ी है, क्योंकि अभी तक पुलिसवालों के परिवारों ने यहां पर शिफ्ट नहीं किया है. फिलहाल, 350 पुलिसकर्मी यहां रह रहे हैं. इन्हें बाहरी दुनिया से किसी भी तरह का फिजिकल कॉन्टेक्ट रखने से मना किया गया है.

रोजाना इनका बॉडी टेंपरेचर देख जाता है और साथ ही कोरोनावायरस बीमारी के अन्य लक्षणों की भी जांच की जाती है. कोरेंटिन किए गए लोगों में कांस्टेबल से लकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनमें से कई पुलिसकर्मी वो हैं, जो 15 अगस्त को लाल किले पर पीएम मोदी के गार्ड ऑफ ऑनर का हिस्सा हैं. बता दें कि 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.

उन्हें इस खास मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इस बार लाल किले पर हर साल की तरह ही कार्यक्रम होगी, लेकिन भीड़ नहीं होगी. केवल कुछ गणमान्य व्यक्ति ही इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न चापने की शर्त पर बताया कि बताया कि हम उस दिन हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए इसे (कोरेंटिन) अपना रहे हैं. हम सभी जरूरी सावधानी बरत रहे हैं.

Also Read: देश के नागरिकों का होगा हेल्थ आईडी कार्ड, पीएम मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं इस योजना का ऐलान

कोरेंटिन में आठ दिन से ज्यादा हो गए हैं. कॉम्प्लेक्स के अंदर, हमारे अधिकारी सभी आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं. किसी में कोई लक्षण नहीं देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस रॉबिन हिबू, जो व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं, उन्होंने पुष्टि की कि अधिकारी कोरेंटिन में हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए डिटेल्स शेयर नही की. कार्यक्रम के हाई-प्रोफाइल होने के चलते प्रशासन कोई कमी नहीं रखना चाहता है.

बैकअप भी तैयार

एक पुलिसकर्मी ने कहा कि 350 में वे सभी शामिल हैं जो गार्ड ऑफ ऑनर का हिस्सा हैं. हमारे पास हर व्यक्ति के लिए बैक अप है. उदाहरण के लिए, हमें डीसीपी रैंक के केवल दो परेड कमांडरों की आवश्यकता है, लेकिन ऐसे चार अधिकारी कोरेंटिन में हैं. हम कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं और रिजर्व अफसरों को भी कोरेंटिन में रख रहे हैं. अगर कोई अस्वस्थ (गैर-कोविद मुद्दे के कारण भी) पाया जाता है, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रिजर्व लोगों में भी कोई लक्षण न हों.

सरकार ने जारी किया एडवायजरी

कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच सबके मन में सवाल था कि इस साल स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया जाएगा. गृह मंत्रालय ने इसके लिए शुक्रवार को एडवायजरी जारी की है. इसमें बताया गया कि 15 अगस्त को मोदी तिरंगा फहराएंगे, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, वो भाषण भी देंगे. पर, भीड़भाड़ वाला कार्यक्रम नहीं होगा. एडवायजरी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक आयोजनों से बचने की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि आजादी का पर्व मनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए. गृह मंत्रालय ने यह सलाह देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया है.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version