Independence Day 2021: 5 साल की बिटिया ने गाया राष्ट्रगान, सलाम कर रहा हिंदुस्तान, देखिए Indian Army का Video
डिजिटल एज में सोशल मीडिया के जरिए भी स्वतंत्रता दिवस की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी बीच सोशल प्लेटफार्म पर एक बच्ची की आवाज में राष्ट्रगान का वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के जश्न में सभी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा लहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. डिजिटल एज में सोशल मीडिया के जरिए भी स्वतंत्रता दिवस की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक बच्ची की आवाज में राष्ट्रगान का वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पांच साल की बच्ची का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो की खासियत यह है कि इसमें बच्ची ने सेना के जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया है. इस वीडियो की सभी तारीफें कर रहे हैं. वीडियो को 13 अगस्त को एस्टर हनामते ऑफिशिएल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. इसे 15 अगस्त की दोपहर 4 बजे तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो बच्ची दिखाई दे रही है, उसका नाम है एस्टर हनामते. एस्टर हनामते पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर की रहने वाली है. इस वायरल वीडियो में एस्टर हनामते सेना के जवानों के साथ मिलकर ‘जन गण मन’ गाती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची का जोश और असम राइफल्स के जवानों की बहादुरी भी दिखाई देती है. आप भी देखिए खास वीडियो.