Independence Day 2021: इस बार 74वां या 75वां स्वतंत्रता दिवस, कैसे दूर करें कंफ्यूजन?
भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी. अब, सवाल यह है कि इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस है या 75वां?
15 अगस्त का मतलब स्वतंत्रता दिवस है. यह दिन भारत की आजादी का प्रतीक है. इस दिन कई कार्यक्रम होते हैं. इस बार भी लगातार दूसरे साल कोरोना संकट के बीच गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर जश्न मनाया जा रहा है. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी. अब, सवाल यह है कि इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस है या 75वां?
Also Read: रांची के मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कितने लोग होंगे शामिल, गाइडलाइन जारीभारत सरकार की आधिकारिक वेवबसाइट india.gov.in पर जाएंगे तो वहां पर 75वां स्वतंत्रता दिवस का उल्लेख मिलता है. भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने भी इस बार के स्वतंत्रता दिवस को 75वां ही कहा है. स्वतंत्रता दिवस की आधिकारिक वेबसाइट ने 15 अगस्त 2020 का उल्लेख भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में किया है.
12 मार्च 2021 को पीएम मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुजरात में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया था. यह महोत्सव भारत सरकार के कई कार्यक्रमों की श्रृंखला है. 12 मार्च 2021 की तारीख स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू करता है और 15 अगस्त 2023 को एक वर्ष बाद समाप्त होगा. आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े संस्कृति मंत्रालय के वीडियो (3.38 से 3.44 मिनट पर) में 15 अगस्त 2022 को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में बताया गया है.
2021-1947 = 74
Also Read: Independence Day 2021 : यहां 15 अगस्त के पहले ही मना लिया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, जानें- कहां और क्यों?चलते-चलते आपको बता दें आजादी का त्योहार हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है. यह दिन में एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हासिल उपलब्धियों के जश्न मनाने का है. इस साल भी समूचा भारत आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है. सबकुछ न्यौछावर करने की सौगंध खाने को भी तत्पर.