16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2021: CM ममता ने रेड रोड में किया ध्वजारोहण, बोलीं- ‘आजादी छीनने वालों के खिलाफ एकजुट हों’

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेड रोड में ध्वजारोहण किया. उन्होंने अपने भाषण में आजादी को कुचलने वालों के खिलाफ एकजुटता की अपील भी की.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेड रोड में ध्वजारोहण किया. उन्होंने पुलिस परेड की सलामी ली. इस खास अवसर पर सीएम ममता बनर्जी ने उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदाधिकारियों को पदक देकर सम्मानित भी किया. उन्होंने एक ट्वीट में आजादी को कुचलने वालों के खिलाफ एकजुटता की अपील भी की. राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया गया था.

Also Read: बंगाल के बीरभूम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद, इलाके में हड़कंप, सेना कर रही जांच

सीएम ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सबको उन ताकतों के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो हमारी आजादी कुचलने और छीनने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हमें देश को आजादी दिलाने वालों का बलिदान कभी भी नहीं भूलना होगा. आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद’

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार की कई मनमोहन झांकियां निकाली गईं. इसमें ‘दुआरे द्वार, दुआरे सरकार’, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बो’, ‘लक्खी भंडार’, ‘कन्याश्री’ समेत कई योजनाओं की झांकियां शामिल रही. ‘खेला होबे’ नारे को लेकर भी निकाली गई झांकी ने लोगों के लिए प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा बाउल गायकों ने गीत से मौजूद लोगों का मन मोह लिया.

विशिष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक

आईपीएस सौमेन मित्रा, सीपी, कोलकाता

आईपीएस पीयूष पांडेय, एडीजी, कलेक्टिरियल सर्विस

आईपीएस डीपी सिंह, आईजीपी, उत्तर बंगाल

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट में नंदीग्राम का संग्राम, ममता बनर्जी की हार से जुड़ी याचिका पर 15 नवंबर को अगली सुनवाई
प्रशंसनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक

आईपीएस आनंद कुमार, आईजी, सीआईडी, पश्चिम बंगाल

आईपीएस सईद वकार रजा, ज्वाइंट सीपी, कोलकाता

सुमित कुमार, एसपी, कूचबिहार

भास्कर मुखर्जी, एसपी, सुंदरबन

आईपीएस अमरनाथ कुमार, एसपी, पूर्व मेदिनीपुर

आईपीएस दिनेश कुमार, एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर

आईपीएस अपराजिता राय, डीसी, एसटीएफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें