Independence Day 2021: आप भी लिखें PM मोदी के लिए स्वतंत्रता दिवस का भाषण, कल तक मौका

इस बार पीएम नरेंद्र लाल किला से 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करेंगे और भाषण देंगे. पीएम मोदी ने अपने भाषण के लिए युवाओं से विचार और सुझाव मांगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 2:37 PM

भारत में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को लेकर उत्साह है. हर तरफ आजादी के तराने गूंज रहे हैं. कोरोना संकट के बीच भी आजादी के त्योहार का उत्साह कम नहीं हुआ है. इस बार पीएम नरेंद्र लाल किला से 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करेंगे और भाषण देंगे. पीएम मोदी ने अपने भाषण के लिए युवाओं से विचार और सुझाव मांगे हैं. इसकी जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी है. आप भी चाहते हैं कि आपकी बातों का जिक्र पीएम मोदी अपने भाषण में शामिल करें तो आपको इन स्टे्प्स को फॉलो करना है.

Also Read: Independence Day 2021: इस बार 74वां या 75वां स्वतंत्रता दिवस, कैसे दूर करें कंफ्यूजन?

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके अहम जानकारी साझा की है. पीएमओ ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है कि आपके विचार लाल किला की प्राचीर से गूंज सकते हैं. 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए आपकी क्या राय है? उसे @mygovindia पर साझा करें. आपको 14 अगस्त की रात 11 बजकर 45 मिनट तक अपने-अपने सुझाव देने होंगे.

Independence day 2021: आप भी लिखें pm मोदी के लिए स्वतंत्रता दिवस का भाषण, कल तक मौका 3

mygov.in वेबसाइट पर कई लोगों ने सुझाव भी दिए हैं. मनीष कुमार शर्मा ने भारत को हिंदी भाषी राष्ट्र बनाने की मांग की है. पूर्वाशा दत्ता ने 14 साल तक हर लड़की को आवश्यक शिक्षा दिए जाने की वकालत की है. अन्नया ने पीएम मोदी से खेल और कॉमन सिविल कोड पर बात करने को कहा है. जबकि, रेणु बाला ने आर्ट्स में 12वीं पास छात्रों को एयरफोर्स में मौका देने की मांग की है. बड़ी संख्या में यूजर्स mygov.in पर पीएम नरेंद्र मोदी को सुझाव दे रहे हैं.

Also Read: Independence Day 2021 : यहां 15 अगस्त के पहले ही मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, जानें- कहां और क्यों?

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं. इस साल भी लोग mygov वेबसाइट पर अपने विचार और सुझाव पीएम मोदी से साझा कर सकते हैं. इनसे से कुछ विचारों और सुझावों को पीएम मोदी 15 अगस्त के अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी पीएम मोदी को कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपने विचार भेजना चाहते हैं तो mygov पर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version