20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले का अलर्ट: दिल्ली के चप्पे-चप्‍पे पर पैनी नजर, रूफटॉप दस्ते तैनात, जानें कैसी है सुरक्षा

independence day 2022 alert : लालकिले की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने में जुटी पुलिस ने करीब 10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा है.

Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट मिलने के बाद लालकिला सहित एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर इन स्थानों के आसपास करीब 105 ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. ऊंची इमारतों पर रूफटॉप दस्ते तैनात किये गये हैं. पुलिस केंद्रीय एजेंसियों की मदद से एंटी ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती कर रही है.

10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

लालकिले की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने में जुटी पुलिस ने करीब 10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा है. आकाश मार्ग को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नो-फ्लाइंग जोन रहेगा. पतंग, गुब्बारे और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पतंगबाजी रोकने के लिए 400 से ज्यादा लोगों को पुलिस द्वारा तैनात किया जायेगा. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए किरायेदार, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे आदि की जांच के लिए दिल्ली पुलिस सघन अभियान चला रही है. सुरक्षा तैयारी की जांच करने के लिए डमी आइइडी रखकर मॉक ड्रिल की जा रही है.

Also Read: आजादी की जंग में बलिया के वीरों ने 14 अगस्त 1942 को फहराया था तिरंगा, पत्थर से किया था गोलियों का सामना
स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें : केंद्र

देश में रोजाना कोविड-19 के औसतन 15,000 से अधिक मामले सामने आने के बीच केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा नहीं हो और सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों को ‘स्वच्छ’ बनाये रखने के लिए महीने भर तक अिभयान जारी रखने को कहा है.

एक नजर में जानें

-लाल किला इलाके में पतंग उड़ाने व पकड़ने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

-गुब्बारों, ड्रोन या मानव युक्त या मानव रहित उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध

-दिल्ली में दो हजार कारतूस के साथ छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आतंकी संबंध से इनकार नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें