Independence Day 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अन्य शहरों में संभावित आतंकी हमले को लेकर चेतावनी जारी करते हुए पांच नए अलर्ट जारी किए हैं. बताते चलें कि देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और राजधानी दिल्ली में लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे. इसको लेकर राजधानी दिल्ली सुरक्षा के घेरे में है. इस बीच, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है.
लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के दौरान एजेंसियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि आतंकवादी आईईडी का उपयोग कर सकते हैं. बताया गया है कि पाकिस्तान की सीमा से पंजाब के रास्ते दिल्ली समेत अन्य शहरों में कई ड्रोन घुस सकते हैं. हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है. कुछ आतंकियों ने तो यहां तक दावा किया था कि पंजाब के रास्ते ढेर सारे ड्रोन भारत में दाखिल हुए थे.
ड्रोन के जरिए एके-47, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और गन-पाउडर जैसे ढेर सारे हथियार और विस्फोटक भेजे गए हैं. हाल ही में बीएसएफ के अधिकारियों ने पंजाब में इस तरह की डिलीवरी को लेकर आगाह किया था. पुलिस को कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले किसी भी हमले से बचने के लिए तैयार रहें. आतंकियों द्वारा कई तरीके से हमला किए जाने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि बहुत से लोगों को कुचलने के लिए बड़े वाहनों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
प्रौद्योगिकी में परिवर्तन के साथ, आतंकवादी उड़ती हुई वस्तुओं के माध्यम से लाल किले पर हमला कर सकते हैं जो पतंग उड़ाने के रूप में हो सकते हैं. इसके चलते लाल किले के पास उड़ने वाली वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है. बैसाखी पर्व पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि आतंकवादी त्योहार के सामान का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दे सकते हैं. आईबी ने पहले आईएस से जुड़े नए आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा द्वारा जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी थी. पिछले हफ्ते, एजेंसियों ने कहा था कि लश्कर-ए-खालसा को विशेष रूप से आईएस द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बनाया गया था.
Also Read: Indian Army: भारतीय सेना के जवानों को दिया गया वीरता पुरस्कार, जानिए किसे मिला कौन-सा सम्मान?