Independence Day 2022: भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान अहम स्तंभ, नारी शक्ति पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और उन्होंने 'नारी शक्ति' का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया. इस मौके पर मोदी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा पहना था. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट और काले रंग के जूते पहने वह काफी अलग दिख रहे थे. मोदी ने इस दौरान ‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’ के बाद ‘जय अनुसंधान’ का नारा भी दिया.
भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान जरूरी
नारी शक्ति पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि बोलने में और आचरण में ”हम ऐसा कुछ न करें जो महिलाओं का सम्मान कम करता हो.”
#WATCH PM Narendra Modi calls for a decisive fight against corruption and 'Parivaarwaad' during his Independence Day speech #IndiaAt75 pic.twitter.com/5xvdSaz4wm
— ANI (@ANI) August 15, 2022
महिलाओं का अपमान करना गलत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”हमारे आचरण में विकृति आ गयी है और हम कभी-कभी महिलाओं का अपमान करते हैं. क्या हम अपने व्यवहार और मूल्यों में इससे छुटकारा पाने का संकल्प ले सकते हैं.” बता दें कि आजादी के 75 साल बाद पहली बार लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) तोप का इस्तेमाल किया गया.
Also Read: PM के साफे पर टिकी सबकी निगाहें, कुछ इस अंदाज में लाल किला पहुंचे नरेंद्र मोदी, देखें तिरंगे वाला पहनावा
महापुरुषों को पीएम मोदी ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को याद किया तथा उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और विविधता इसकी ताकत है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है, वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं, वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है. ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी.