19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day Weather Forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश

Independence Day Weather Forecast: मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है. जानें आपके राज्य का कैसा रहने वाला है मंगलवार 15 अगस्त का मौसम

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 7

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और बहुत मामूली बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को गरज के साथ बेहद हल्की बारिश हो सकती है.

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 8

15 अगस्त तक इसी तरह का मौसम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रहेगा. स्काईमेट वेदर के अनुसार 16 अगस्त से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अधिक तीव्रता के साथ बारिश शुरू होगी और कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रह सकती है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में एक या दो मध्यम दौर के साथ छिटपुट हल्की बारिश होगी. यानी अगस्त का तीसरा सप्ताह देश के मध्य भाग, विशेषकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को बहुत जरूरी राहत देगा. इस अवधि के दौरान ओडिशा में भी कुछ अच्छी बारिश होगी लेकिन राजस्थान और गुजरात में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 9

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हल्की बारिश हो सकती है. इस दिन राज्य के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 16 अगस्त को राज्य के पश्चिमी हिस्से पलामू प्रमंडल और 17 को राज्य के उत्तरी छोटानागपुर तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 10

बिहार के मौसम के संबंध में विभाग ने जानकारी दी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना, खगड़िया, नालंदा, बक्सर, मुंगेर, रोहतास, वैशाली, गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, शिवहर शेखपुरा, सारण में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि, इस बीच मौसम शुष्क नजर आएगा, जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है. राजधानी पटना समेत अन्य कुछ जिलों में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ आंशिक बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गयी है.

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 11

उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त के दिन भी कुछ जगह गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में कुछ जगह बारिश की संभावना जताई है. गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. स्वतंत्रता दिवस के दिन श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में इस दिन बिजली गिर सकती है. इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर व उसके आसपास इलाकों में भी आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 16 से 19 अगस्त तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं.

Undefined
Independence day weather forecast: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश 12

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट और काफी व्यापक बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सोलन में बादल फटने और शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट तथा हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें