16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड 19 की गाइडलाइन के बीच आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें सेना का ‘ फुल ड्रेस रिहर्सल’

Independence Day celebrations to be held amidst the guidelines of Covid 19 Armys full dress rehearsal : दिल्ली के लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बृहस्पतिवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल' की गयी. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने मुगल काल में बने इस किले में मार्च किया. पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी.

.नयी दिल्ली : दिल्ली के लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बृहस्पतिवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ की गयी. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने मुगल काल में बने इस किले में मार्च किया. पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘‘सुरक्षा कर्मी तड़के तीन बजे पहुंचे. प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला सुबह सात बजकर 18 मिनट पर पहुंचा. रिहर्सल सुबह करीब नौ बजे सफलतापूर्वक समाप्त हो गयी.” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का वाहनों का काफिला परिसर पर देरी से पहुंचा था. रिहर्सल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध किये गये थे और यातायात प्रतिबंध लगाये गये थे.

Undefined
कोविड 19 की गाइडलाइन के बीच आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें सेना का ‘ फुल ड्रेस रिहर्सल' 3

स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले लाल किले को आमजन के लिए पहले की बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और ड्रेस रिहर्सल से पहले यात्रा परामर्श जारी किया था, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों का सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने यहां लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित लोगों को सलाह दी थी कि उन्हें यदि कार्यक्रम से पहले दो सप्ताह में कोविड-19 का कोई लक्षण महसूस हुआ है, तो वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने से परहेज करें.

Undefined
कोविड 19 की गाइडलाइन के बीच आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें सेना का ‘ फुल ड्रेस रिहर्सल' 4
Also Read: Sushant Singh Death Case : सीबीआई जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई टली, वकील को उम्मीद कोर्ट सीबीआई को सौंपेगा जांच

पुलिस ने आमंत्रित लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पालन करें. पुलिस ने बताया कि इस अवसर पर लाल किले पर लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और वे एक दूसरे से दूरी बनाये रखेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का हिस्सा होने वाले 350 से अधिक दिल्ली पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में भेजा गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें