19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज से, यातायात रहेगा प्रभावित

आज दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के चलते फुल डे रिहर्सल होने जा रहा है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की है.

Independence Day: देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिवर्ष की भांति होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इसके मद्देनजर शहर में सोमवार से यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की गईं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पाबंदियों की वजह से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग में परिर्वतन किया गया है.

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के किए गए हैं व्यापक प्रबंध

स्वंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं और जिसके वजह से शहर में यातायात प्राभावित रहेगा. इसके चलते दिल्ली की सीमाओं पर यातायात मार्ग परिवर्तन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक और इसी तरह बुधवार रात 10 बजे से बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: International Lefthanders Day 2024: इंटरनेशनल लेफ्ट हेंडर्स डे आज, जानें इस दिन का क्या है खास महत्व

पुलिस ने कहा अति आवश्यक सामग्री पहले ही रख लें

स्वंतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस पुलिस ने कहा कि इन प्रतिबंधों के मद्देनजर आवश्यक सेवा प्रदाताओं से ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक वस्तुएं पहले से ही पर्याप्त मात्रा में रख लें. जिससे उन्हें इस अवधि के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. इस एडवायजरी में कहा गया है कि आम जनता और वाहन चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें तथा सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.

Also Read: Independence Day 2024: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दुमका, सीएम हेमंत सोरेन रांची और कैबिनेट मंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें