Loading election data...

भारत ने वैक्सीनेशन में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 36 करोड़ से अधिक लोगों को दी गयी कोरोना वैक्सीन की खुराक

Vaccination in india, Historical achievement, Corona vaccine : नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत मे कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 36 करोड़ से अधिक हो गया है. साथ ही बताया कि सुबह सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36,05,998 खुराक दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 9:26 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत मे कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 36 करोड़ से अधिक हो गया है. साथ ही बताया कि सुबह सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36,05,998 खुराक दी गयी.

भारत ने वैक्सीनेशन में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 36 करोड़ से अधिक लोगों को दी गयी कोरोना वैक्सीन की खुराक 2

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है. वैक्सीन की अधिक से अधिक उपलब्धता के जरिये वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पहले ही सूचना दे दी गयी, जिससे बेहतर योजना के साथ वैक्सीनेशन का बंदोबस्त किया जा सके. साथ ही वैक्सीन की आपूर्ति शृंखला को दुरुस्त किया जा सके.

मालूम हो कि देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. 21 जून को शुरू हुए नये चरण में वैक्सीन निर्माताओं से 75 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान कर रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 37.43 करोड़ से अधिक (37,43,25,560) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गयी हैं. वहीं, 48 लाख से अधिक 48,65,110 खुराकें भेजने की तैयारी की जा रही है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गयी खुराकों में से 36,13,23,548 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटे में 43,733 नये दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. पिछले दस दिनों से देश में 50 हजार से कम दैनिक कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. देश बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या 4,59,920 है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version