Coronavirus Tracker: भारत में 2 लाख से ज्यादा हुए कोरोना केस, महाराष्ट्र में सबसे खतरनाक स्थिति, जानिए लेटेस्ट अपडेट

cornavirus cases in india, bihar, jharkhand mumbai latest updates : भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अबतक देश में 198706 संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 95526 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की बात करें तो इस वायरस से अबतक देश में 5598 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद बढ़कर 42 हाजिर के करीब पहुंच चुका है, जबकि बंगाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 से अधिक हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2020 10:22 AM

Coronavirus Tracker, Latest Updates: नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अबतक देश में 198706 संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 95526 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की बात करें तो इस वायरस से अबतक देश में 5598 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद बढ़कर 42 हाजिर के करीब पहुंच चुका है, जबकि बंगाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 से अधिक हो गयी है.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 72 हजार से अधिक मामले हो गये हैं. बीते 24 घंटे में वहां पर 2287 नये केस सामने आये हैं. वहीं 103 लोगों की मौत हो गई. बात राजधानी मुंबई की करें तो मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 42 हजार के करीब पहुंच गयी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि आज मुंबई में 49 मौतें और 1109 नये मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई में कुल मामले अब 41986 हो गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 1368 हो गई है.

बंगाल में 396 नये मामले– पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 6000 के पार हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 396 नये मामले सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 6168 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 263 पर पहुंच गया है.

Also Read: Coronavirus Unlock 1.0 Updates : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चार अधिकारी कोरोना संक्रमित, राजीव गांधी भवन सील

झारखंड में आंकड़ा 700 के पार- झारखंड में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 700 से अधिक हो गयी है. राज्य में मंगलवार को 56 कोरोना के नये केस मिले हैं.श, जिसके बाद राज्य में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 731 हो गयी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से 320 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. बात बीते 24 घंटे की करे तो इनमें सबसे अधिक केस रामगढ़ से 20, पूर्वी सिंहभूम से आठ, धनबाद से 17, रांची से छह, हजारीबाग से पांच और दुमका से दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है.

बिहार में अबतक 24 की मौत– बिहार में कोरोनावायरस से अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गयी, जिसमें 47 नये केस सामने आये थे. राज्य सरकार की मानें तो अबतक कुल 1800 से अधिक लोगों ने कोरोनावायरस को मात दे दिया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version