काफी बवाल और हंगामे के बीच चंडीगढ़ में मेयर पद का चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. राजनीतिक गलियारों में इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली हार के रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी को मिले 16 वोट
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर को 16 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस और आप के मेयर प्रत्याशी कुलदीप सिंह को सिर्फ 12 वोट मिले. जबकि, 8 वोट अवैध घोषित कर दिए गये.
#WATCH | BJP wins Chandigarh mayoral elections with 16 votes to its mayor candidate Manoj Sonkar. The Congress & AAP mayor candidate Kuldeep Singh got 12 votes. 8 votes were declared invalid. pic.twitter.com/vjQYcObylT
— ANI (@ANI) January 30, 2024
काफी हंगामे के बीच हुआ था चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव
चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव काफी हो-हंगामे और बवाल के बीच संपन्न हुआ. कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव हुए थे. दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने मेयर पद का चुनाव को टाल दिया था. चंडीगढ़ डिप्टी कमिश्नर ने मेयर चुनाव की तारीख 18 जनवरी से बढ़ाकर छह फरवरी करने का आदेश दिया था. इस फैसले के हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. इसके बाद हाई कोर्ट ने प्रशासन के आदेश को रद्द कर दिया.
जेपी नड्डा ने दी जीत पर बधाई
वहीं, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई देते हुए कहा कि INDI गठबंधन ने अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और फिर भी बीजेपी से हार गयी. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है.
Congratulations to @BJP4Chandigarh Unit for winning the Mayor election. Under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi Ji, UTs have witnessed record development. That the INDI Alliance fought their first electoral battle and still lost to BJP shows that neither their…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 30, 2024