Loading election data...

I.N.D.I.A Alliance Meeting: ममता ने खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने का रखा प्रस्ताव, जानें बैठक की खास बातें

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I-N-D-I-A) की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम पर प्रस्ताव रखा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया.

By Pritish Sahay | December 19, 2023 6:45 PM
an image

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया‘ (I-N-D-I-A) की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम पर प्रस्ताव रखा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया.

दलों के नेताओं ने रखे अपने विचार- खरगे

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चौथी बैठक में गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अट्ठाइस विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कैसे आगे बढ़ना चाहिए.

बीजेपी को देश के हटाएंगे- अखिलेश

I.N.D.I.A गठबंधन बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी.

सफल रही बैठक- केसी वेणुगोपाल

इंडिया एलायंस की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बहुत ही सफल, सार्थक बैठक थी. सभी ने अपना दिमाग खोला और अपनी बात रखी, यहां-वहां थोड़ी आलोचना हुई क्योंकि हम 25 से 26 पार्टियां हैं. मुख्य फोकस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर था. कई चीजों पर चर्चा हुई लेकिन सब कुछ आज ही तय नहीं किया जा सकता. सीट बंटवारे पर चर्चा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, इसी पर चर्चा हुई.


Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस ने बनाई नेशनल अलायंस कमेटी, इन नेताओं को किया गया शामिल

Exit mobile version