Loading election data...

I.N.D.I.A Alliance Rally: रामलीला मैदान में I.N.D.I.A का शक्ति प्रदर्शन, गरजे उद्धव, कहा- बीजेपी का उतर गया नकाब

I.N.D.I.A Alliance Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मेगा रैली में कई दिग्गज नेटा जुटे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब समय आ गया है कि एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार को जाना होगा.

By Pritish Sahay | March 31, 2024 1:55 PM

I.N.D.I.A Alliance Rally: देश की राजधानी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मेगा रैली में कई दिग्गज नेता जुटे हैं. एक मंच पर आए विपक्षी दल रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. रैली में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबी मुफ्ती समेत कई और विपक्षी नेता मौजूद हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे में मंच से हुंकार भरा.

एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार को जाना होगा- उद्धव

रामलीला मैदान में आयोजित विपक्ष की महारैली में हुंकार भरते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब बीजेपी का सपना 400 सीटें पार करने का है, लेकिन अब समय आ गया है कि एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार को जाना होगा. उन्होंने कहा कि हम यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं एकजुट हुए हैं, हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए हैं. बीजेपी ने उन लोगों को धोया, जिन पर उन्होंने कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने उन्हें वॉशिंग मशीन में धोया और साफ कर दिया. भ्रष्टाचारियों से भरी पार्टी कैसे सरकार चला सकती है?.

चुनावी बॉन्ड मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनावी बॉण्ड मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के मोदी का परिवार अभियान को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह परिवार का मतलब नहीं समझते क्योंकि उसके लिए परिवार की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं है क्योंकि चुनावी बॉन्ड की जानकारियां सामने आने से उसका नकाब उतर गया है. 

हम बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे- सुनीता केजरीवाल

वहीं मंच से बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अगर आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को मौका देते हैं तो हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत माता पीड़ा में है, यह अत्याचार नहीं चलेगा. मेरे पति को लोगों का खूब आशीर्वाद मिल रहा है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 75 वर्ष में अन्याय झेला है. अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे. अगर सत्ता में आए तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अच्छे अस्पतालों और शिक्षा समेत छह गारंटी को पूरा करेगा.

Next Article

Exit mobile version