‘खत्म हो जाएगा विपक्ष’, संजय राउत ने INDIA गठबंधन पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की सफाई

INDIA Alliance Sanjay Raut Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बाद इंडिया गठबंधन की टूट का खतरा मंडराने लगा है. अब शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने भी बड़ा बयान दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2025 5:08 PM
an image

INDIA Alliance Sanjay Raut Statement: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा, “इंडिया गठबंधन को अगर जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष खत्म हो जाएगा. ये (भाजपा) विपक्ष को खत्म कर देंगे. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था, लेकिन आज देश और लोकतंत्र की जरूरत है कि इसे बरकरार रखा जाए. दिल्ली में कांग्रेस और आप सोचती हैं कि वे बड़ी ताकत हैं, दोनों लोकसभा में एक साथ लड़े थे, एक भी सीट नहीं जीत पाए. महाराष्ट्र में भी हमने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के हैं. वहां गठबंधन बनाना मुश्किल है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा (महाराष्ट्र) में हमारा गठबंधन बरकरार रहेगा. गठबंधन में बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह हमें एकजुट रखे.”

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस ने दी सफाई

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान हमने सभी दलों को एक साथ लाया था. कांग्रेस भारत गठबंधन का एक मजबूत स्तंभ है. जिस सोच के साथ भारत गठबंधन बना था वो आज भी कायम है. भारत गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है. कुछ राज्यों में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर अलग-अलग परिस्थितियां आती हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन आज भी कायम है. राष्ट्रीय स्तर पर सभी दल बीजेपी और एनडीए के खिलाफ पहले भी एक साथ थे और आज भी एक साथ हैं.”

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का छलका दर्द, कहा- राहुल गांधी ने मुझे बहुत गालियां दीं

महासचिव डी राजा बोले- इंडिया ब्लॉक बना रहे और इसे मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के इंडिया ब्लॉक पर दिए गए बयान पर सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, “सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक दलों को एक साथ रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने पटना बैठक में अपना साझा संकल्प घोषित किया था – ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’. अगर यह प्रतिबद्धता बनी रहती है, तो सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों को एक साथ रहना चाहिए और वे इंडिया ब्लॉक के अंतर्गत आ गए हैं और हम चाहते हैं कि इंडिया ब्लॉक बना रहे और इसे मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन सभी दलों को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए – हम कैसे एक साथ काम कर सकते हैं, हम कैसे एक साथ रह सकते हैं. कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी अखिल भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने के नाते, कुछ पहल करनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक की कोर्ठ बैठक नहीं हुई. कोई ऐसा स्थान होना चाहिए जहां सभी दल एक साथ आ सकें और मुद्दों पर चर्चा कर सकें.”

यह भी पढ़ें: ‘बिहार में लालू छटपटा रहे हैं, दिल्ली में कांग्रेस-AAP अलग-अलग लड़ रहे चुनाव’- अमित शाह का INDIA गठबंधन पर तंज

Exit mobile version