MP Election 2023: भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन की अक्टूबर रैली रद्द, कमल नाथ के बयान पर सीएम चौहान का तंज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद, विपक्षी गठबंधन ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में अपनी पहली संयुक्त रैली आयोजित करने का फैसला किया था.

By ArbindKumar Mishra | September 16, 2023 11:02 PM

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर में भोपाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है. इसी बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि यह कदम द्रमुक नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जनता के गुस्से के कारण उठाया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने कहा था कि वह भोपाल में एक रैली आयोजित करेगा. इस गठबंधन में कांग्रेस और 25 से अधिक अन्य पार्टियां शामिल हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, रैली के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया

रैली के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ऐसा नहीं होने जा रहा है. इसे रद्द कर दिया गया है. एक सवाल के जवाब में, पार्टी के मध्यप्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा कि पार्टी प्रमुख ने भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन रैली के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. सुरजेवाला ने कहा, फैसला लेने के बाद हम इसकी पुष्टि करेंगे.

विपक्षी गठबंधन ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में संयुक्त रैली करने का ऐलान किया था

इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद, विपक्षी गठबंधन ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में अपनी पहली संयुक्त रैली आयोजित करने का फैसला किया था. पवार के आवास पर बैठक के बाद, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि रैली भाजपा सरकार के तहत बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगी.

Also Read: MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा, मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय को रिझाने में जुटी शिवराज सरकार

‘इंडिया’ गठबंधन रैली रद्द होने को शिवराज सिंह चौहान ने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी को बताया जिम्मेदार

‘इंडिया’ गठबंधन रैली को रद्द करने के बारे में कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणियों पर जनता के गुस्से से जोड़ा. उन्होंने कहा, यह जनता का गुस्सा है. आप सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया कहेंगे. मध्य प्रदेश के लोग सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. चौहान ने दावा किया, सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों को लेकर मध्य प्रदेश के लोगों में गुस्सा और दुख है. विपक्ष को डर था कि लोग अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं और इसलिए उन्होंने विपक्षी गठबंधन की रैली रद्द कर दी.

स्टालिन और ए राजा ने सनातन धर्म पर की थी विवादित टिप्पणी

गौरतलब है हाल ही में, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा ने दावा किया था कि सनातन धर्म ने समाज में विभाजन पैदा किया है और इसे डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसी बीमारियों की तरह खत्म किया जाना चाहिए.

Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मध्यप्रदेश में घोटालों से भरा है 18 साल का शासन

मध्य प्रदेश सरकार की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरु करेगी

कांग्रेस 19 सितंबर से मध्य प्रदेश के सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा शुरु करेगी जो प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ और पार्टी में मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि वह बेरोजगारी घटाने तथा महिलाओं एवं दलितों के खिलाफ अपराध से निपटने में विफल रही है. सुरजेवाला ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 225 महीनों के दौरान 250 से अधिक घोटाले हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के शासन के खिलाफ लोगों में असंतोष ‘जन आक्रोश’ में बदल गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में ‘गंभीर अराजकता, अपराध, भय, अत्याचार और लूटपाट देखी जा रही है.

आदिवासी, किसान, दलित और बेटियां को बचाने के लिए शिवराज सरकार को हटाना है : कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा, आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बेटे, पिछड़े वर्ग और युवाओं सहित सभी वर्ग राज्य को बचाने के लिए इस सरकार को हटाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 18 वर्षों में मध्य प्रदेश में 58,000 महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और लगभग 67,000 महिलाओं का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को उजागर करने के लिए कांग्रेस 19 सितंबर से प्रदेश के सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी और यह यात्रा 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा से गुजरते हुए सामूहिक रूप से 11,400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Next Article

Exit mobile version