I.N.D.I.A. Alliance: चीन पर सच छिपा रहे हैं PM मोदी, ‘इंडिया’ की बैठक में राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

I.N.D.I.A. Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-A-I) ने शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी.

By Pritish Sahay | September 1, 2023 8:20 PM

मुख्य बातें

I.N.D.I.A. Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-A-I) ने शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी.

लाइव अपडेट

जल्द ही होगी 'इंडिया' गठबंधन की संयुक्त रैली- सुप्रिया श्रीनेत

I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जल्द ही होगी 'इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली. उन्होंने कहा कि यह हर उस शहर में होगी जहां चुनावी प्रभाव पड़ेगा और वे मुद्दे उठाए जाएंगे जो चुनाव के असल मुद्दे हैं.

हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे- शरद पवार

मुंबई में भारत गठबंधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे गठबंधन की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने 'घमड़िया' शब्द का इस्तेमाल किया हैय इससे साबित होता है कि 'घमंडिया' कौन है? उन्हें लोगों का एक साथ आना भी पसंद नहीं है. मैं वादा करता हूं कि हम नहीं रुकेंगे और हम गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे. हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे.

बीजेपी को हम हरा देंगे- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया. मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं. मैंने विस्तृत चर्चा की, शायद यह सबसे विस्तृत चर्चा है जो लद्दाख के बाहर किसी भी राजनेता ने लद्दाख के लोगों के साथ की है. उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि चीनियों ने भारतीय भूमि ले ली है. उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधान मंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीनियों ने भारतीय भूमि नहीं ली है. लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोग और लद्दाख के लोग भारत सरकार द्वारा धोखा दिया गया है. स्पष्ट रूप से सरकार और चीनियों के बीच एक समझौता हुआ है. सीमाओं पर स्पष्ट रूप से बदलाव हुआ है. हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां वे थे अनुमति दी गई. लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है.

नहीं देंगे इतिहास बदलने- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टियाँ एकजुट होकर काम कर रही हैं. इसलिए, इसके परिणामस्वरूप, जो लोग केंद्र में हैं, उन्हें नुकसान होगा. वे चले जाएंगे. निश्चिंत रहें...नीतीश ने कहा कि मौजूदा समय में मीडिया पर भी बंदी हैं. एक बार जब आप उनसे मुक्त हो जाएंगे, तो प्रेस मुक्त हो जाएंगे और आप वही लिखेंगे और बोलेंगे जो आपको सही लगता है. नीतीश कुमार ने कहा कि वे देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं हम सब मिलकर उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.

तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है देश- खरगे

'इंडिया' की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के समय विशेष सत्र नहीं बुलाया, कोरोना के समय नहीं बुलाया, चीन ने जमीन हड़प ली तो संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया, नोटबंदी के समय नहीं बुलाया, अब क्यों बुलाया.. मुझे पता नहीं. उन्होंने कहा कि देश धीरे-धीरे तानशाही की तरफ जा रहे हैं.

सोनिया गांधी दिल्ली रवाना

मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं.

13 सदस्यीय समिति गठित

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-A-I) ने आज यानी शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी. सूत्रों ने बताया कि इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेन (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान भी शामिल किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा. (भाषा)

जल्द होगी सीट बंटवारे पर चर्चा

'इंडिया' की बैठक में विपक्षी दलों ने संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव होगा सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे को लेकर चर्चा जल्द ही शुरू की जाएगी.

'इंडिया'की बैठक में कई अहम फैसले

मुंबई में 'इंडिया'की बैठक में कई अहम फैसले हुए. बैठक में 13 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का स्लोगन तैयार किया गया है. इसी महीने से 'इंडिया' गठबंधन के सदस्य चुनाव प्रचार में जुटेंगे.

विपक्ष ने बनाई 13 सदस्यों की समन्वय समिति, ये दिग्गज कमेटी में शामिल

विपक्षी गठबंधन की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी दलों ने बैठक मएं 13 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन किया है. इस समिति में केसी वेणुगोपाल, राघव चड्डा, डी राजा, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, संजय राऊत, एमके स्टालिन, ललन सिंह, शरद पवार, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन भी शामिल है.

'हम सभी अत्याचारी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे', TMC

'सरकार बदले की राजनीति कर रही', गठबंधन की बैठक में खरगे ने कहा

विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे

बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी-खरगे समेत कई अन्य नेता

मुंबई में जारी विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य नेता पहुंच चुके है. बता दें कि गठबंधन की आज औपचारिक बैठक है.

बैठक के बारे में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'बहुत अच्छी रही'

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "बहुत अच्छी रही"

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक का दूसरा दिन आज

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक का दूसरा दिन आज यानि शुक्रवार 1 सितंबर से शुरू हो जाएगा. अधिकतर विपक्षी दल के नेता मुंबई पहुंच चुके है. ऐसे में नजर होगी कि किन मुद्दों पर यह बैठक होती है और क्या विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा इस बैठक के बाद निकलकर सामने आ पाएगा.

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, 'इस गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, "इस गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला है. जो लोग मुंबई आए हैं उनका एक ही एजेंडा है- पीएम मोदी को (उनके पद से) हटाओ. ये एजेंडा क्यों? क्योंकि पीएम मोदी के कारण सभी वंशवादी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं...इनके पास न तो कोई नेता है, न ही नीति और न ही नियत. वे चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन पीएम मोदी को लोगों के मन से नहीं निकाल सकते. पीएम मोदी ने जिस तरह का नेतृत्व दिया है और जिस तरह से उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है- लोगों के मन में पीएम मोदी हैं...अब तक 5 पार्टियां पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं. वे एक उम्मीदवार तय ही नहीं कर सकते. वे तय करके करेंगे क्या? उनका कोई भी उम्मीदवार लोगों के मन में नहीं बस सकता. इसलिए, मुझे लगता है कि एक मीडिया कार्यक्रम हो रहा है और हम सभी उसे देख रहे हैं."

महाराष्ट्र के मुंबई में हो रही है विपक्षी गठबंधन की बैठक

विपक्ष की बैठक शामिल होने पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार

विपक्ष की बैठक शामिल होने पत्नी संग पहुंचें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

विपक्ष की बैठक शामिल होने पहुंची ममता बनर्जी

विपक्ष की बैठक शामिल होने पहुंचे उद्धव ठाकरे

I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे सोनिया और  राहुल गांधी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी सोनिया और राहुल से पहले आज यहां पहुंचे. राहुल गांधी यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ग्रांड हयात होटल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं और अडाणी मुद्दे पर बोल सकते हैं.

हमारे गठबंधन से डरी बीजेपी

इंडिया गठबंधन की बैठक पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जिस तरह से बीजेपी हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वे इंडिया गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं. उनकी नफरत देश और संविधान के लिए है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे. बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं.

रणनीति बनाकर जीतेंगे 2024 का चुनाव- प्रियंका चतुर्वेदी

विपक्षा गठबंधन 'इंडिया' की बैठक पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है. हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीतने में मदद करेगी.

सीताराम येचुरी पहुंचे मुंबई

I-N-D-I-A गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी मुंबई पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमें संविधान बचाना है.

बैठक के लिए पहुंचे केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल विपक्षी गुट भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I-N-D-I-A) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे. वोणुगोपाल ने कहा कि बैठक का एजेंडा तय करने के लिए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं. राहुल गांधी अडानी मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने फरवरी में 20000 करोड़ रुपये को लेकर सवाल उठाये थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कोई जांच नहीं की जा रही है, ये अवैध लेनदेन हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने जो सवाल उठाया है वह प्रासंगिक है, पीएम को इसका जवाब देना होगा.

'इंडिया' बीजेपी को हरा देगी- संजय निरुपम

'इंडिया' गठबंधन की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि भारत की राजनीति बदल रही है. विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे बीजेपी सरकार को हटा देंगे. मुंबई की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा और समन्वय समिति की भी घोषणा की जाएगी.

बीजेपी को सत्ता से हटाना 'इंडिया' का मुख्य मकसद

सीपीआई के महासचिव डी राजा ने 'इंडिया'की बैठक को लेकर कहा कि भारत गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना है. इसका मकसद बीजेपी को हराना भी है. उन्होंने कहा कि देश बहुत संकट में है. इसको बीजेपी-आरएसएस के चंगुल से मुक्त कराना है. यही विपक्ष के एक साथ आने का प्राथमिक उद्देश्य है. हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा.

'पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार होगा हमरा पीएम'- तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए हम सभी विपक्षी दल एक साथ आए हैं. देश की जनता यही गठबंधन चाहती थी. हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है. अपना नेता चुनेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन 'इंडिया' का जो पीएम होगा वो प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे.

तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए सीएम स्टालिन चेन्नई से रवाना

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन मुंबई में विपक्षी गुट भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए चेन्नई से रवाना हुए.

28 दल बैठक में होंगे शामिल

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. बैठक इस मोर्चे के पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा होने की संभावना है. देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में आज यानी 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली इस बैठक में इस बार कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और रोडमैप होगा- मनोज झा

'इंडिया' गठबंधन की बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा है कि मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा, और हम कह पाएंगे कि हम इस देश को वापस ला रहे हैं. हर पार्टी अपने नेता को शीर्ष पर (प्रधानमंत्री पद पर) देखना चाहती है लेकिन सभी को एकजुट बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए.

ममता बनर्जी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले शिवसेना (यूटीबी) के नेता उद्धव ठाकरे के आवास पहुंचीं और उन्हें राखी बांधी. सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी जूहु में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर से रवाना होने के बाद उपनगर बांद्रा में स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पहुंचीं थी. बता दें, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी आज यानी गुरुवार से आयोजित विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंची हैं.

'इंडिया' गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू

'इंडिया' गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है. इस बैठक में विपक्षी नेता मिलकर कई समीकरण तय कर सकते हैं. वहीं बैठक को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में राजनीतिक दलों की संख्या बढ़ रही है और उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार ने कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती है, इसीलिए विपक्षी नेता यहां इकट्ठा हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version