Loading election data...

आतंकवाद और कट्टरवाद पर भारत और ब्रिटेन ने जतायी चिंता, पांच विषयों पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने की चर्चा

India and Britain express concern over terrorism and fundamentalism; Foreign Ministers of both countries discuss five topics : नयी दिल्ली : ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक रॉब ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ''हमारे संबंधों को मजबूत करने को लेकर आज हमारे बीच चर्चा हुई. हमने आज पांच विस्तृत थीम पर चर्चा की, जो लोगों को जोड़ना, व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 3:53 PM

नयी दिल्ली : ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक रॉब ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ”हमारे संबंधों को मजबूत करने को लेकर आज हमारे बीच चर्चा हुई. हमने आज पांच विस्तृत थीम पर चर्चा की, जो लोगों को जोड़ना, व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य है.

साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ”हमने अफगानिस्तान की स्थिति की समीक्षा की. इंडो-पैसिफिक और मध्य-पूर्व में विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. आतंकवाद और कट्टरवाद से उत्पन्न चुनौतियां एक साझा चिंता थी.”

ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने कहा कि ”हम 2021 में ब्रिटेन के जी-7 के प्रेसिडेंसी और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के हमारे अध्यक्ष सहित मौके का इंतजार कर रहे हैं. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वापसी का स्वागत करते हैं.

ब्रिटेन के विदेश सचिव ने कहा कि भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को और गहरा करना चाहते हैं. हम भारत के साथ एक मजबूत रक्षा और सुरक्षा साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, पश्चिमी भारतीय महासागर में समुद्री डकैती सहित समुद्री सुरक्षा के साथ जो हमें आतंकवाद से संबंधित साझा मुद्दों से निबटने में मदद करेगा.

मालूम हो कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब चार दिनों की भारत यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्री राब ने परस्पर हित के आपसी, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की. डोमिनिक राब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भी बैठक करेंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बेंगलुरु भी जायेंगे. वह गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से भी मुलाकात करेंगे.

भारत और ब्रिटेन के बीच साल 2004 से महत्वपूर्ण साझेदारी है. इसके तहत नियमित रूप से उच्चस्तरीय विचार-विमर्श होता रहा है. इससे दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग भी बढ़ रहा है. डोमिनिक राब की यात्रा से कोविड महामारी के बाद तथा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद के दौर में व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में साझेदारी और मजबूत होने का रास्ता साफ होगा.

Next Article

Exit mobile version