COVID-19 : कोरोना को खत्म करने के लिए भारत और इजरायल ने बनाया प्लान, ये हुआ समझौता
इजरायल ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का साथ देने के लिए हाथ बढ़ा दिया है. दोनों देश ने कोरोना के खिलाफ एक साझा रणनीति तैयार किया है. यह जानकारी भारत में इजरायली दूतावास ने ट्वीट कर दी.
नयी दिल्ली : भारत सहित पूरे विश्व पर कोरोना वायरस ने अपना कब्जा जमा लिया है. अब तक इस महामारी से निजात पाने का कोई हल नहीं खोजा जा सका है. चीन के वुहान से उपजे इस संक्रमण ने सबसे अधिक अमेरिका को तबाह किया है. अमेरिका में करीब 16 लाख लोग संक्रमित हैं, तो लगभग 96 लाख लोगों ने अपनी जान गवां दी है. भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां अब तक 138845 लोग कोरोना को चपेट में आ चुके हैं और 4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Also Read: कैसे जापान ने बिना lockdown और टेस्टिंग के Coronavirus को हरा दिया
बहरहाल अमेरिका सहित कई देश कोरोना वैक्सिन की खोज में लगे हुए हैं. COVID-19 को हराने के लिए भारत भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कोरोना के खिलाफ भारत को एक नया साथी मिल गया है. जी, हां इजरायल ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का साथ देने के लिए हाथ बढ़ा दिया है. दोनों देश ने कोरोना के खिलाफ एक साझा रणनीति तैयार किया है. यह जानकारी भारत में इजरायली दूतावास ने ट्वीट कर दी.
Also Read: लॉकडाउन के बाद पहली घरेलू उड़ान का कैसा रहा अनुभव : पढ़ें, रांची पहुंचकर क्या बोले यात्री
ट्वीट में कहा गया, संयुक्त अनुसंधान व विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. यह भारत व इजरायल के बीच व्यापक स्तर पर वैज्ञानिक सहयोग के तहत उठाया गया कदम है.
I’m proud to connect brilliant minds from India and Israel so they can jointly develop life changing solutions for the whole world, and especially in fighting the #COVID19 pandemic.#GrowingPartnership https://t.co/2khCy0TVGN
— Ron Malka 🇮🇱 (@DrRonMalka) May 25, 2020
इजरायल के राजदूत रॉन मलका और भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने अनुसंधान और विकास निदेशालय के प्रमुख के साथ COVID-19 को लेकर उच्च स्तरीय वैज्ञानिक सहयोग पर चर्चा की. बैठक के बाद दोनों ने कहा कि भारत और इस्राइल ने बड़े डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित तेजी से निदान के लिए संयुक्त रूप से अनुसंधान एवं विकास पर चर्चा की, ताकि सामान्य दिनचर्या में तेजी से वापसी हो सके.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इजरायल की ओर से ही दावा किया गया था कि डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी तैयार कर लिया है. मालूम हो कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने ईरान को भी पीछे छोड़ दिया है और दुनिया को 10 वां देश बन गया है.