22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और इस्राइल मिलकर बनायेंगे कोविड-19 के लिए रैपिड टेस्टिंग किट

कोविड-19 के परीक्षण के लिए रैपिड टेस्टिंग किट तैयार के लिए भारत और इस्राइल मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं. दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास ने सोमवार को यह बात कही. हालांकि दूतावास ने इस संबंध में अभी कोई भी विस्तृत ब्यौरा साझा नहीं किया है.

नयी दिल्ली : कोविड-19 के परीक्षण के लिए रैपिड टेस्टिंग किट तैयार के लिए भारत और इस्राइल मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं. दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास ने सोमवार को यह बात कही. हालांकि दूतावास ने इस संबंध में अभी कोई भी विस्तृत ब्यौरा साझा नहीं किया है. दूतावास ने एक ट्वीट पोस्ट में बताया कि बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर तेजी से निदान के लिए संयुक्त आर एंड डी पर चर्चा हुई. यह व्यापक वैज्ञानिक सहयोग के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री और पीएमओ भारत के दृष्टिकोण का हिस्सा है. संभावना जतायी जा रही है कि इस किट के विकास के लिए डीआरडीओ व सीएसआइआर, इस्राइल के रक्षा मंत्रालय के आर एंड डी निदेशालय के साथ मिलकर काम करेंगे.

विदित हो कि हाल ही में इस्राइल ने मोनोक्लोनल एंटीबाॅडी के सफलतापूर्वक तैयार करने का दावा किया था, जो सार्स-सीओवी-2 को बेअसर कर सकता है. इस्राइल के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में कहा था कि उनकी प्रमुख बायलाॅजिकल लेबोरेटरी ने कोविड-19 एंटीबाॅडी के डेवलपमेंट फेज को पूरा कर लिया है.

बाद में भारत में इस्राइल के राजदूत राॅन मल्का ने पुष्टि की थी कि यह अनुसंधान उन्नत पर पहुंच चुका है, लेकिन अभी इसकी कार्यप्रणाली को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. वहीं, इस्राइल की प्रमुख दवा कंपनियों में से एक प्लूरिस्टेम थेरेप्यूटिक्स, कोविड-19 के संभावित उपचार के लिए मानव प्लेसेंटा की कोशिकाओं का परीक्षण भी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें