रुसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V को भारत सरकार ने दी मंजूरी, देश में इस्तेमाल किया जाने वाला तीसरा वैक्सीन बनेगा
coronavirus vaccine latest update : भारत सरकार ने रुसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. आज एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में इस बात पर फैसला किया गया. स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में इस्तेमाल की जाने वाली तीसरी वैक्सीन होगी. हिंदुस्तान टाइम्स ने यह जानकारी प्रकाशित की है.
भारत सरकार ने रुसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. आज एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में इस बात पर फैसला किया गया. स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में इस्तेमाल की जाने वाली तीसरी वैक्सीन होगी. हिंदुस्तान टाइम्स ने यह जानकारी प्रकाशित की है.
Subject Expert Committee approves Dr Reddy's application for emergency use authorisation to Sputnik V: Sources#COVID19 pic.twitter.com/U2wsCQTNY0
— ANI (@ANI) April 12, 2021
इससे पहले भारत सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को इस्तेमाल की अनुमति दी है. रुस में सबसे पहले इसी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गयी थी जिसे वहां के राष्ट्रपति पुतिन ने लगवाया था, हालांकि बीच में इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगी थी लेकिन उसे फिर से चालू कर दिया गया था.
गौरतलब है कि हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डी ने पिछले सप्ताह सरकार से वैक्सीन को मंजूरी देने की मांग की थी. रुस ने भारतीय कंपनी डाॅ रेड्डी के साथ 2020 में समझौता किया था जिसके तहत कंपनी भारत में इसके परीक्षण का संचालन करेगी.
रूसी वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण हो चुका है जिसमें यह 91.6 प्रतिशत तक कारगर साबित हुआ है. रूस ने 19,866 लोगों पर परीक्षण किया है.
स्पूतनिक-वी का दावा है कि यह वैक्सीन सस्ती है और आसानी से आम आदमी के बजट में आ जायेगी. इस वैक्सीन को 2 से 8 °डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर रखा जा सकता है.
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. आज एक लाख 68 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं और 934 लोगों की मौत हुई है. देश में नौ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. लेकिन देश में कोरोना की रफ्तार थम ही नहीं रही है. यही वजह है कि सरकार वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दे रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand