भारतीय सेना और DRDO ने मिलकर बनायी भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI, जानें इसके बारे में सबकुछ
Indian Army News Update भारतीय सेना के जवानों के लिए स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI तैयार किया गया है. भारतीय सेना और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा मिलकर इसे बनाया गया है. भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI को भारतीय सेना की प्रदर्शनी में दिखाया गया. सेना के अधिकारी ने बताया कि ASMI 9एमएम फायर करती है और दुनिया में मौजूद सारे स्कोप इस पर लग सकते हैं. साथ ही इसकी हमला करने की सीमा 100 मीटर है. जानकारी के मुताबिक, डिफेंस फोर्स के 9एमएम पिस्टल की जगह अब इस मशीन पिस्तौल का इस्तेमाल किया जायेगा.
Indian Army News Update भारतीय सेना के जवानों के लिए स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI तैयार किया गया है. भारतीय सेना और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा मिलकर इसे बनाया गया है. भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI को भारतीय सेना की प्रदर्शनी में दिखाया गया.
दिल्ली: भारतीय सेना और DRDO द्वारा मिलकर बनाई गई भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI को भारतीय सेना की प्रदर्शनी में दिखाया गया।
सेना के अधिकारी ने बताया, "ASMI 9 एमएम फायर करती है। दुनिया में मौजूद सारे स्कोप इस पर लग सकते हैं। इसकी हमला करने की सीमा 100 मीटर है।" pic.twitter.com/zf9vvioOsJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
सेना के अधिकारी ने बताया कि ASMI 9एमएम फायर करती है और दुनिया में मौजूद सारे स्कोप इस पर लग सकते हैं. साथ ही इसकी हमला करने की सीमा 100 मीटर है. जानकारी के मुताबिक, डिफेंस फोर्स के 9एमएम पिस्टल की जगह अब इस मशीन पिस्तौल का इस्तेमाल किया जायेगा.
जानिए इसकी खासियत– यह मशीन पिस्टल 100 मीटर की दूरी तक कर सकती है फायर
– इजरायल के उजी सीरीज का है स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI
– इसको विकसित करने के दौरान पिछले चार महीने में 300 राउंड की गयी फायरिंग
स्वदेशी जैकेट शक्ति के बारे में भी जानेंभारतीय सेना के जवानों के लिए दुनिया का पहला यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट भी तैयार किया गया है. इस स्वदेशी जैकेट का नाम शक्ति रखा गया है. इस जैकेट का इस्तेमाल महिला या पुरुष किसी के द्वारा किया जा सकता है. दुनिया का यह पहला फ्लेक्सिबल बॉडी आर्मर भी है.
Indian Army’s Major Anoop Mishra has indigenously developed world’s first universal bulletproof jacket 'Shakti' which can be used by both male and female combatants. The jacket is also the world’s first flexible body armour. pic.twitter.com/sSNrkSIVh3
— ANI (@ANI) January 13, 2021
इससे पहले भारतीय सेना के जवानों के लिए डीआरडीओ द्वारा हिमतापक हीटिंग डिवाइस तैयार किया गया है. भारतीय सेना ने इसके लिए डीआरडीओ को 420 करोड़ का ऑर्डर दिया है. यह हीटिंग डिवाइस जहरीली गैस कार्बन डाई ऑक्साइड से जवानों की जान बचायेगी. जहरीली गैस कार्बन डाई ऑक्साइड से जवानों की मौत भी हो जाती है.
Also Read: Weather Forecast : कश्मीर घाटी में आठ साल से नहीं पड़ी इतनी कड़ाके की ठंड, तापमान माइनस 7.8 डिग्री तक गिराUpload By Samir Kumar