CM Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर टेंशन में इंडिया ब्लॉक, 30 जुलाई को करेगा विरोध प्रदर्शन
CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रैली करेगा I.N.D.I.A Bloc. जंतर मंतर पर 30 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन.
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. कोर्ट ने उनकी हिरासत 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल कई महीनों से ईडी और सीबीआई की हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जेल में केजरीवाल की सेहत लगातार खराब हो रही है. इधर इंडिया गठबंधन सीएम केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया ब्लॉक (I.N.D.I.A Bloc) 30 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.
इंडिया ब्लॉक करेगा प्रदर्शन
इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में लामबंद हो गए हैं. सभी विपक्षी पार्टियां दिल्ली के जंतर मंतर में जुटेंगी और केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन करेंगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीते दिनों इंडिया गठबंधन की बैठक में अरविंद केजरीवाल की सेहत का मुद्दा आम आदमी पार्टी ने उठाया था. इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रैली का ऐलान किया. जंतर मंतर पर 30 जुलाई को इंडिया गठबंधन केजरीवाल के समर्थन में रैली करने जा रही है.
अरविंद केजरीवाल की सेहत के साथ किया जा रहा खिलवाड़- AAP
जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की सेहत का मुद्दा आप लगातार उठा रही है. आम का दावा है कि केजरीवाल की सेहत जेल में लगातार बिगड़ रही है. उनका वजन भी कम हो रही है. उनका डायबिटीज भी अनियंत्रित हो गया है. ऐसे में आप ने आशंका जताई है कि जेल में उनकी जान को खतरा है. वहीं, जेल में कोर्ट के निर्देश के बाद एक चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है. जो लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए रखते हैं. इसके अलावा केजरीवाल का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाता है.
आबकारी नीति घोटाले में जेल में हैं केजरीवाल
ईडी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किया है. इसके बाद सीबीआई ने भी इसी घोटाले में उन्हें भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हालांकि ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिली थी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत पर स्टे लगा दिया था.
Also Read: राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा
संसद में बढ़ा बवाल तो स्पीकर ने कह दी ये बड़ी बात, देखें Video