I.N.D.I Alliance: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ निकलेगी रैली, राहुल-खरगे होंगे शामिल
I.N.D.I.A Rally: आप सूत्र का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इंडिया ब्लॉक रैली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस से इजाजत मिल गई है.
I.N.D.I.A Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के तथाकथित दुरुपयोग के विरोध में विपक्ष गठबंधन ‘इंडिया’ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने जा रहा है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रैली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस की इजाजत मिल गई है. आम आदमी पार्टी मेगा रैली की तैयारी में जुट गया है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों का समर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे हैं. इस मेगा रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, उद्धव ठाकरे और शरद पावर शामिल होंगे.
चुनाव आयोग की मिली इजाजत!
आप सूत्र का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इंडिया ब्लॉक रैली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस से इजाजत मिल गई है. इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ’ब्रायन, तिरुचि शिवा, फारूक अब्दुल्ला, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सीताराम येचुरी, डी राजा सहित इंडिया ब्लॉक के नेता और अन्य रैली में भाग लेंगे.
कांग्रेसी नेताओं ने की थी रैली को लेकर बैठक
मेगा रैली की तैयारी कांग्रेस की ओर से भी की जा रही है. महारैली को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महारैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की. बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और दिल्ली एवं हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी की ओर से गिरफ्तारी और पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के खिलाफ इस महारैली का आयोजन किया जा रहा है.
टीएमसी के प्रतिनिधि होंगे शामिल
वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि महारैली में तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिनिधि भेज रही है. टीएमसी पार्टी के दो नेताओं को प्रतिनिधि के तौर पर भेजेगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनने के बाद भी टीएमसी ने साफ कर दिया था कि वो बीजेपी के खिलाफ गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है.
विपक्षी लगातार कर रहा है केंद्र पर हमला
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. इंडिया के नेताओं का आरोप है कि विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक खरीदकर, विपक्ष को खरीदकर, फर्जी मुकदमे कर गिरफ्तारी की साजिश हो रही है. पहले झारखण्ड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया. फिर दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई और राज्यों में विपक्षी नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दायर कर उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Mukhtar Ansari News: बांदा से मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के लिए रवाना, भारी पुलिस बल साथ में