13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UNSC में भारत ने आतंकवाद को शांति और सुरक्षा के लिए बताया गंभीर खतरा, UNCTC की बैठक में करेगा चर्चा

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा काम्बोज ने कहा की पिछले दशकों में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने आतंकवाद के लिए अनुकूल हिंसक गतिविधियों का मुकाबला करने में ठोस प्रगति की है.

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनसीटीसी) भारत में अपने आगामी सम्मेलन में आतंकवादी संगठनों के इंटरनेट, नई ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों और मानवरहित वायु प्रणालियों के इस्तेमाल से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेगी. पहले दिन का सम्मेलन 28 अक्टूबर को मुंबई में होगा, वहीं दूसरे दिन की चर्चा अगले दिन नयी दिल्ली में होगी. संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत और संयुक्त राष्ट्र की इस समिति की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है.

आतंकी गतिविधियों पर काबू के बावजूद खतरा बरकरार

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा काम्बोज ने कहा की पिछले दशकों में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने आतंकवाद के लिए अनुकूल हिंसक गतिविधियों का मुकाबला करने में ठोस प्रगति की है. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों पर काबू के बावजूद दहशतगर्दी का खतरा बना रहता है और हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद विकसित हुआ है.

भारत में आयोजित होगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक

रुचिरा कंबोल ने कहा की प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रसार और डिजिटलीकरण में तेजी से वृद्धि के साथ, आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को संबोधित करना बढ़ती चिंता का विषय बन गया है. भारत में आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला करने के लिए अपनी विशेष बैठक आयोजित करने के लिए एक साथ आई है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा कि मुंबई में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले विदेश मंत्रियों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली भी शामिल होंगे. कंबोज ने कहा कि बैठक में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट, नई भुगतान प्रणालियों और ड्रोनों के इस्तेमाल से निपटने पर ध्यान दिया जाएगा.

Also Read: चीन से तनाव के बीच आठवीं बार भारत बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य, बोला पाकिस्तान- चिंता का विषय
भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार

कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी. पाकिस्तान को संदेश देते हुए साफ किया कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र जैसे बड़े मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी रुचिरा कंबोज ने अगस्त 2022 में संयुक्त राष्ट्र में भारत की नई स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपना कार्यभार संभाला था. वे संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला राजदूत हैं. रुचिरा 1987 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो भूटान में भारत की राजदूत रहीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें