20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वतखोरी में 5 पायदान नीचे आया भारत, जानें कौन से देश में सबसे कम ली जाती है रिश्वत

व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में इस वर्ष भारत पांच पायदान नीचे खिसक कर 82वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल वह 77वें स्थान पर था.

व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में इस वर्ष भारत पांच पायदान नीचे खिसक कर 82वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल वह 77वें स्थान पर था. रिश्वत के खिलाफ मानक स्थापित करने वाले संगठन ‘ट्रेस’ की सूची 194 देशों, क्षेत्रों और स्वायत्त एवं अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्रों में व्यापार रिश्वतखोरी जोखिम को दर्शाती है. पांच स्थानों की गिरावट के साथ भारत 82वें पर

डेनमार्क में नहीं चलता घूस

रैंक देश रिस्क स्कोर

1. डेनमार्क 2

2. नॉर्वे 5

3. स्वीडेन 10

4. फिनलैंड 7

5. न्यूजीलैंड 8

चीन भारत से 50 पायदान पीछे

रैंक देश स्कोर

9 ब्रिटेन 14

18 जापान 19

23 अमेरिका 22

82 भारत 44

135 चीन 56

150 पाकिस्तान 59

167 बांग्लादेश 65

यहां सबसे अधिक रिश्वतखोरी

रैंक देश रिस्क स्कोर

190 सोमालिया 80

191 वेनेजुएला 81

192 इरिट्रिया 81

193 तुर्कमेनिस्तान 86

194 उत्तर कोरिया 94

चार मानकों पर मिलते हैं अंक

  • सरकार के साथ व्यापार बातचीत

  • रिश्वत-रोधी उपाय और प्रवर्तन

  • सरकार और सिविल सेवा पारदर्शिता

  • नागरिक समाज की निगरानी की क्षमता

  • चार मानकों पर मिलते हैं अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें