‘ठोस सबूत दें’, हरदीप निज्जर हत्या विवाद के बीच भारतीय राजनयिक ने कनाडा से कही ये बात

निज्जर की हत्या की कनाडाई पुलिस की जारी जांच को पीएम ट्रूडो के सार्वजनिक बयानों से "नुकसान" पहुंचा है. भारतीय राजनयिक संजय कुमार वर्मा ने जानें इंटरव्यू में क्या कहा

By Amitabh Kumar | November 5, 2023 10:38 AM
an image

भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक गतिरोध के बीच उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक ऐसी बात कही है जो चर्चा का केंद्र बन गई है. कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या मामले के बाद से भारत के साथ जारी राजनयिक गतिरोध के बीच भारत का रुख सामने आया है. कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने राजनयिक गतिरोध पर नई दिल्ली के रुख को दोहराने का काम किया है. उन्होंने ओटावा से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में पुख्ता सबूत देने को कहा है. हत्या के आरोप से जुड़े ऐसे सबूत भारत के उच्चायुक्त के द्वारा मांगे गये हैं जो ठोस हो. भारतीय राजदूत ने उक्त टिप्पणी शुक्रवार को कनाडाई मंच, द ग्लोब एंड मेल के साथ एक इंटरव्यू में की है.

द ग्लोब एंड मेल के साथ एक इंटरव्यू में, वर्मा ने दोहराया कि न तो कनाडा और न ही उसके सहयोगियों ने निज्जर की हत्या से संबंधित ठोस सबूत पेश किये हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमें जांच में सहायता के लिए कोई खास या प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. यदि आपको याद हो तो 18 सितंबर को, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में निज्जर की हत्या और भारतीय एजेंटों के बीच संभावित संबंध हैं. उनके इस बयान की भारत ने निंदा की थी. भारतीय राजनयिक का यह बयान ट्रूडो के जून में निज्जर की हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के बाद आया है. हालांकि भारत ने इन आरोपों को पहले ही बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज कर चुका है.

Also Read: ‘कनाडा के 41 राजनयिकों को छूट हटाने की धमकी के बाद भारत से वापस बुलाया’, कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

एक कनाडाई राजनयिक को भारत ने निष्कासित कर दिया था

भारत की ओर से कनाडा के फैसले पर पलट जवाब दिया गया था और एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया था. कनाडा में भारतीय राजनयिक संजय वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि निज्जर की हत्या में भारत की कथित संलिप्तता के बारे में कनाडा या उसके सहयोगियों ने भारत को ठोस सबूत उपल्ब्ध नहीं कराये हैं. भारतीय राजनयिक ने सुझाव दिया कि निज्जर की हत्या की कनाडाई पुलिस की जारी जांच को पीएम ट्रूडो के सार्वजनिक बयानों से नुकसान पहुंचा है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में हमें जांच में सहायता के लिए ठोस प्रमाण की जरूरत है.

Also Read: बड़ी खबर: भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए फिर से शुरू की वीजा सेवा, इन लोगों को मिलेगी यह सुविधा

सबूत कहां हैं? जांच का निष्कर्ष कहां है?

भारतीय राजनयिक संजय कुमार ने कहा कि सबूत कहां हैं? जांच का निष्कर्ष कहां है? उन्होंने कहा कि मैं यह कहना कहूंगा कि जांच पहले ही दागदार हो चुकी है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान सवाल किया कि क्या उच्च स्तर पर किसी से यह कहने का निर्देश आया है कि इसके पीछे भारत या भारतीय एजेंट हैं. वर्मा ने इस बात पर भी अपनी बात को केंद्रीत रखा कि भारत ने कनाडा से भारत में लोगों को प्रत्यर्पित करने के लिए पिछले पांच या छह वर्षों में ओटावा से 26 अनुरोध किए, लेकिन कहा कि नई दिल्ली किसी भी कार्रवाई का इंतजार कर रही है. संजय कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. भगवान न करे अगर कुछ हो जाए.

Exit mobile version