देश आज अपना 71वां संविधान दिवस मना रहा है.आज ही के दिन भारतीय संविधान को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से अपनाया था. इसके साथ ही भारत के संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर सहित दूसरे महापुरुषों को भी देश याद कर रहा है. पीएम मोदी ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई गणमान्य नेताओं ने भी संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी ने डॉ. अम्बेडकर के भाषण का एक अंश साझा करते हुए लिखा है कि 4 नवंबर 1948 को संविधान सभा में जिसमें उन्होंने मसौदा समिति द्वारा तय किए गए प्रारूप संविधान को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 11 बजे संसद भवन में विशिष्ठ सभा को संबोधित करेंगे वहीं शाम 5 बजकर 30 मिनट विज्ञान भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Best wishes to our citizens on Constitution Day.
On this special day, sharing a part of Dr. Ambedkar’s speech
in the Constituent Assembly on 4th November 1948 in which he moved a motion for adoption of the Draft Constitution as settled by the Drafting Committee. pic.twitter.com/pviZNrKsGd— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2021
वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है ‘हम सभी भारत रत्न बीआर अंबेडकर को स्वतंत्र भारत में उनके योगदान और भारत के संविधान को देने के लिए याद करते हैं जो आज हमारे पास है. 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था’
We all remember Bharat Ratna BR Ambedkar for his contribution to independent India and for giving the Constitution of India which we have today. On this day in 1949, the Constituent Assembly adopted the Constitution of India: BJP President JP Nadda on #ConstitutionDay2021 pic.twitter.com/iOr89HW1pk
— ANI (@ANI) November 26, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संविधान दिवस पर सभी महापुरुषों को नमन किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की एकता व प्रगति का मूल आधार है. संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर व सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. मोदी सरकार बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर देश के हर वर्ग के कल्याण व उन्हें अधिकार दिलाने हेतु कटिबद्ध है.’
संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की एकता व प्रगति का मूल आधार है।
संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर व सभी महापुरुषों को नमन करता हूँ।
मोदी सरकार बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर देश के हर वर्ग के कल्याण व उन्हें अधिकार दिलाने हेतु कटिबद्ध है। pic.twitter.com/5hPGbtZvr3— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2021
वहीं, भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि देशवासियों को 72वें संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम एक राष्ट्र के रूप में हमेशा के लिए डॉ बीआर अंबेडकर और हमारे संस्थापक पिताओं के ऋणी हैं जिन्होंने दूरदर्शी संविधान का मसौदा तैयार किया, जो समावेशी न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों पर आधारित है.
देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारा संविधान उन आदर्शों, मूल्यों और मर्यादाओं का दस्तावेज है जो सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करते हैं। यह सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक परिवर्तन का दस्तावेज है। #ConstitutionDay #ConstitutionofIndia
— Vice President of India (@VPIndia) November 26, 2021