अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प, दोनों ओर से कई घायल
India China Army Clash: अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना नौ दिसंबर की रात की है.
India China Army Clash: अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प का मामला प्रकाश में आया है. इस झड़प में दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह घटना 9 दिसंबर की रात की है.
भारतीय सैनिकों ने चीन को दिया करार जवाब
इस मामले में भारतीय सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है. बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने चीन को करार जवाब दिया है. इस झड़प में भारत के करीब 30 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं. चीन के भी कई सैनिक घायल हुए हैं. जिनकी संख्या अधिक है. हालांकि, भारत का कोई भी सैनिक गंभीर नहीं है.
LAC तक पहुंचना चाह रही थी पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी
खबरों के अनुसार, तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी. जिसका वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. हालांकि, भारतीय जवानों ने एलएसी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया. आजतक की रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए. घटना के बाद इंडियन आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित के अनुसार फ्लैग मीटिंग की. ताकि, इलाके में शांति बहाल की जा सके.
पहले भी हुआ था दोनों देशों के बीच विवाद
इससे पहले अक्टूबर, 2021 में अरुणाचल प्रदेश के यांगसे में भी दोनों देशों के सैनिकों में विवाद हुआ था. वहीं, 15 जून, 2020 की घटना के बाद यह अपनी तरह की पहली घटना है. तब लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इस झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे.
Also Read: UNDP Report के अनुसार भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी