17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14000 फीट की ऊंचाई पर अनुराग ठाकुर को लगी प्यास, वीडियो में देखें क्या हुआ इसके बाद

अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि 14000 फीट की ऊंचाई पर अनुराग ठाकुर को प्यास लगी तो उन्होंने हैंडपंप चलाकर अपनी प्यास बुझाई. देखें ये वीडियो

चीन से जारी तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल रात लेह में भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे ITBP जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से बात भी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हैं और उसकी रक्षा प्रणाली एवं बलों को मजबूत सरकार समर्थन देने का काम कर रही है. आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री लद्दाख के दो-दिवसीय दौरे पर थे और दौरे के आखिरी दिन भारत-चीन सीमा के निकट चुमार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैन्यकर्मियों एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से उन्होंने बात की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लद्दाख के लोगों को बाहरी ताकतों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने सीमाओं की रक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने लेह से 211 किलोमीटर दूर करजोक गांव में आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत की जिसका वीडियो सामने आया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारत को मजबूत एवं बेहतर देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, मजबूत (रक्षा) बलों को एक मजबूत सरकार अपना पूरा समर्थन दे रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल है.


अनुराग ठाकुर का वीडियो वायरल

अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो डाला है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं और इस वीडियो पर ट्विटर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा कि 14000 फीट की ऊंचाई पर मनाली-लेह हाईवे पर ‘डीबरिंग’ गांव में हैंडपंप चला के मीठा पानी पीना एक अलग अनुभूति दे गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि अनुराग ठाकुर लगातार हैंडपंप को चला रहे हैं जिसके बाद उसमें से पानी निकला. पानी निकलने के बाद एक युवक आता है और वो पानी पीता है. इसके बाद वह शख्स हैंडपंप चलाता है और अनुराग ठाकुर पानी पीते हैं. पानी पीने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इशारों में बताया कि पानी बहुत मीठा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें