LAC पर भारत की पैनी नजर, बोले सेना प्रमुख बातचीत से निकलेगा चीन के साथ विवाद का हल
सेना प्रमुख ने कहा, के 9 बंदूक की विशेषता बतायी. के 9 एक शानदार बंदूक है. हमने इन इलाकों में भी इसका इस्तेमाल किया. गन के निर्माण में कुछ बदलाव किये लेकिन अब हमारे पास इन इलाकों में भी यह आधुनिक गन मौजूद है.
भारत और चीन के बीच चल रही तानतनी कम नहीं हो रही है. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा है कि हम इस मामले को बातचीत से सुलझाने में लगे हैं. भारत और चीन के बीच लंबे समय से बात हो रही है. चीन दूसरी तरफ अपनी ताकत बढ़ा रहा है, हमने भी तैयारियां पूरी की है. हमारी सीमा में भी आधुनिक हथियार मौजूद हैं और हमने भी निर्माण कार्य पर फोकस किया है. हम उन्हें जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सेना प्रमुख ने कहा, के 9 बंदूक की विशेषता बतायी. के 9 एक शानदार बंदूक है. हमने इन इलाकों में भी इसका इस्तेमाल किया. गन के निर्माण में कुछ बदलाव किये लेकिन अब हमारे पास इन इलाकों में भी यह आधुनिक गन मौजूद है.
#WATCH "We're hopeful of having the 13th round of talks in the second week of October. The situation over last 6 months has been quite normal," says Army Chief General Manoj Mukund Naravane on the India-China standoff, in an interview with ANI pic.twitter.com/MQvvI1ck70
— ANI (@ANI) October 2, 2021
सेना प्रमुख ने कहा है कि पिछले छह महीने से हालात नियंत्रण में है. हमें उम्मीद है कि 13वें राउंड की बातचीत जो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह होने वाली है उससे कोई हल निकलेगा. यह मुद्दा बातचीत के साथ ही सुलझ सकता है.
आर्मी चीफ ने कहा है कि चीन लगातार सैनिकों की संख्या पूर्वी लद्दाख और उत्तरी फ्रंड पर बढ़ा रहा है. जाहिर है वह नियंत्रण रेखा पर भी अपनी सैनिकों की बढ़ोत्तरी कर रहा है. भारत के लिए यह चिंता का कारण है
सेना प्रमुख ने चीन की हरकतों का जिक्र करते हुए कहा, हम लगातार उनकी हरकत पर नजर रख रहे हैं. हमें जिस तरह की सूचना मिल रही है हम उसी तरह अपने सैनिकों की भी तैनाती कर रहे हैं. हम सैनिकों की सुविधा उनके रहने के लिए स्थान भी उसी तरह तैयार कर रहे हैं जैसे चीन कर रहा है. हम चीन की तरफ से आने वाले खतरे से निपटने की पूरी तैयारी में है.
भारत इस विवाद को खत्म करने की कोशिश में लगा है जबकि चीन लगातार सीमा पर नये विवाद खड़े करने की कोशिश कर रहा है. चीन लगातार नियंत्रण रेखा पर अपनी हरकतें बढ़ा रहा है. भारत भी चीन को जोरदार जवाब देने की पूरी तैयारी में है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर भी फोकस
Also Read: लद्दाख में सीमा पर फिर तनाव बढ़ा रहा चीन, विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा है कि हमारा ध्यान पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर भी है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है. हमारी नजर अफगानिस्तान पर भी बनी हुई है.