India-China Border Dispute: भारतीय वायुसेना के फाइटर विमान ने POK के पास भरी उड़ान, एयरफोर्स ने कहा-चीन और पाकिस्तान से निपटने को तैयार
India-China Border Dispute: सीमा पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और चीन सीमा के पास फॉरवर्ड एयर बेस पर सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने उड़ान भरी.
India-China Border Dispute: पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना हर परिस्थिती से निपटने की तैयारी कर रही है. सीमा पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और चीन सीमा के पास फॉरवर्ड एयर बेस पर सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने उड़ान भरी. बता दें कि चीन के साथ जारी गतिरोध के बीत इस बात की आशंका जतायी जाती है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एक साथ आ सकते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना दोनों मोर्चों का एक साथ सामना करने की तैयारी कर रही है.
#WATCH: Indian Air Force operates C-130J Super Hercules aircraft at a Forward Air Base near Pakistan Occupied Kashmir and China border.
Note: All visuals cleared by competent authority on ground pic.twitter.com/sr5gitmrqo
— ANI (@ANI) September 25, 2020
सीमा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि हम दोनों मोर्चों पर एक साथ सामना करने को तैयार हैं. भारतीय वायुसेना ने कहा कि हम इन दोनों देशों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं . बता दें कि भारतीय वायु सेना ने पीओके और चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस पर सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी है. यह फारवर्ड एयरबेस से पाकिस्तान 50 किलोमीटर के आसपास है और रणनीतिक दौलत बेग ओल्डी लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है.
गौरतलब है कि भारत चीन सीमा पर पिछले चार महीने से तनाव जारी है. दोनों देश के सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने के लिए और समस्या का समाधान ढूंढने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. भारत और चीन के बीच सीमा तनाव सुलझाने को लेकर बीते सोमवार को मोल्डो में हुई छठे दौर की बातचीत भी बिना किसी ठोस नतीजे की ही खत्म हो गई थी. भारत ने चीनी कार्रवाई को विफल करने के लिए पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर कई सामरिक चोटियों पर अपना नियंत्रण किया हुआ है और क्षेत्र में फिंगर 2 और फिंगर 3 इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है.
Posted By : Rajat kumar