23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर उठाया सवाल, पूछा- कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?

India china border tension, Rahul gandhi: गलवान घाटी में झड़प के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस क्रम में राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी.

India china border tension, Rahul gandhi: गलवान घाटी में झड़प के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस क्रम में राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी. उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया- कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?

मोदी है तो यह भी मुमकिन है…

राहुल गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हुआ है.

Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- चर्चा करनी है तो आइए, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, अब नेपाल ने पहली बार सीमा पर सेना लगाई. मोदी है तो यह भी मुमकिन है…” दरअसल सुरजेवाला ने भाजपा के नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है…” पर चुटकी लेते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए कहा कि नेपाल ने पहली बार भारत के साथ सीमा पर अपनी सेना तैनात कर दी है. चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को भी अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी से सवाल किया था.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने क्यों कहा कि साल 2020 खराब नहीं है? चीनी सेना से झड़प पर कही बड़ी बात, पढ़ें..राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि हमारे जवानों को बिना हथियार के किसने भेजा और क्यों भेजा? बताते चलें कि चीन के साथ तनातनी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार दोपहर अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने संसद में चर्चा करने की चुनौती दी और राहुल गांधी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.

Also Read: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने क्यों कहा कि साल 2020 खराब नहीं है, चीनी सेना से झड़प पर कही बड़ी बात, पढ़ें मुख्य बातें…

बता दें कि15 जून की रात को पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास स्थित गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे. इसमें भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर आई थी, वहीं एक चीनी कर्नल मारा गया था. इस घटना से दोनों देशों के बीच में तनाव बहुत बढ़ गया है, जिसे दोनों ही देश बातचीत करके सुलझाने में लगे हुए हैं. भारतीय सेना अलर्ट मोड में है. आज की मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत को आंख दिखाने वाले को छोड़ेंगे नहीं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें