India China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि ये भारत उनके परदादा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नहीं है. जिन्होंने चीन को भारतीय जमीन हड़पने की अनुमति दी थी.
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी चीन के इतने करीब आ गए हैं कि उन्हें पता है कि वह आगे क्या करने वाला है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश में भ्रम फैलाने और सेना के जवानों का मनोबल गिराने के लिए भारतीय सुरक्षा को लेकर बयान दिया है. यह उनके परदादा नेहरू का भारत नहीं है, जिन्होंने सोते हुए चीन से 37,242 वर्ग किमी जमीन खो दिया था. राज्यवर्घन राठौड़ ने कहा कि खुद को रीलांच करने के लिए राहुल गांधी को देश सुरक्षा पर गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए.
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा लिया, यह एक प्रकार का भ्रष्टाचार है. जोशी ने कहा कि नेहरू और कांग्रेस के शासनकाल में हमारी जमीन किस तरह चीन के पास गई, यह सभी जानते हैं. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रह है. सरकार तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश में जुटी है. देश की सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी की है.
इधर, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी के बयान को सेना से नफरत करने वाला बयान करार दिया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट में कहा है कि चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. इसके विपरीत वीडियो साक्ष्य हैं. बावजूद राहुल गांधी कहते हैं कि चीनियों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटा जाता है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?
Also Read: Andhra Pradesh: पालनाडु में YSRCP-TDP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, कई गिरफ्तार, धारा 144 लागू