13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना के रडार पर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सक्रिय चीनी ड्रोन, मिलेगा सही जवाब

चीनी ड्रोन की गतिविधियों पर दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के साथ-साथ हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि इन इलाकों में चीन ने वर्ष 2012-13 से ही अपनी सक्रियता बढ़ाई है.

भारत-चीन सीमा के निकट विवादित क्षेत्रों के निकट चीनी ड्रोन की बढ़ी हुई गतिविधि पर भारतीय सुरक्षा बल नजर बनाये हुए हैं. पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनी ड्रोन की बढ़ी हुई गतिविधि पर सख्त नजर रखने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार चीनी ड्रोन की नियमित रूप से भारतीय क्षेत्रों के करीब संचालन की निगरानी की जा रही है.

चीनी ड्रोन की गतिविधियों पर दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के साथ-साथ हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि इन इलाकों में चीन ने वर्ष 2012-13 से ही अपनी सक्रियता बढ़ाई है.

इंडिया टुडे ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह लिखा है कि चीनी सेना के किसी भी नापक इरादों को भांपने के लिए हम मुस्तैदी से खड़े हैं. हम अपने संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और लद्दाख का साफ आसमान हमें ड्रोन पर नजर रखने में मदद भी करता है.

Also Read: एक साल में खत्म की जाये नक्सल समस्या, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ में बैठक में कहा

गौरतलब है कि पिछले साल गलवान घाटी में हुए झड़प के बाद दोनों देशों ने भले ही अपनी-अपनी सेना को वहां से हटा दिया है लेकिन चीन एक राष्ट्र है जिसकी कथनी और करनी में समानता नहीं है, इसलिए भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से चीनी ड्रोन पर नजर रखे हुए है.

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सीमा के निकट भी कई ड्रोन दिखाई पड़े थे और उनके जरिये विस्फोटक भी भेजे गये थे. भारतीय सेना इन ड्रोन पर कड़ी नजर रख रही है ताकि पड़ोसी देशों के गलत इरादों को भांप कर उनका जवाब दिया जा सके.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें