India China Face off : लद्दाख से आया नया वीडियो, लेह में यूं गश्त कर रहा है फाइटर जेट, एलएसी पर माउंटेन जवानों का दस्ता तैनात

India China tension : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley Face off) में भारत और चीन की सेना के बीच तनाव कम करने के लिए बैठकों का दौर जारी है. यहां हिंसक झड़प (India-China Dispute) के बाद से बढ़े तनाव को कम करने के लिए सोमवार को 12 घंटे सैन्य अधिकारियों की बातचीत चली. यह बातचीत का सिलसिला आज भी चलेगा. इस बीच खबर है कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लेह के दौरे पर पहुंचेंगे. वे 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे.

By Amitabh Kumar | June 23, 2020 10:37 AM

India China tension : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley Face off) में भारत और चीन की सेना के बीच तनाव कम करने के लिए बैठकों का दौर जारी है. यहां हिंसक झड़प (India-China Dispute) के बाद से बढ़े तनाव को कम करने के लिए सोमवार को 12 घंटे सैन्य अधिकारियों की बातचीत चली. यह बातचीत का सिलसिला आज भी चलेगा. इस बीच खबर है कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लेह के दौरे पर पहुंचेंगे. वे 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे.

एमएम नरवणे के दौरे से पहले लद्दाख से एक वीडियो आया है जो न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में लेह में गश्त करता भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट नजर आ रहा है. आपको बता दें कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में हवाई गतिविधि बढ़ गई है.


हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग ऑफिसर मारा गया

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के करीब एक सप्ताह बाद चीन की सेना ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान मारा गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सेना ने यह बात दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत के दौरान स्वीकार की. दरअसल, गलवान घाटी में पिछले दिनों हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे. चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर आयी थी. हालांकि, चीन ने एक सप्ताह तक इस बारे में कोई सूचना साझा नहीं की. इसके बाद से ही सीमा पर तनाव है.

Also Read: ग्लोबल टाइम्स ने उड़ाया भारतीय अ​र्थव्यवस्था का मजाक, कहा- भारतीय कंपनियां नहीं कर सकतीं ‘बायकॉट चायना’
एलएसी पर माउंटेन जवानों का दस्ता तैनात

इस बीच चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए एलएसी पर माउंटेन जवानों का दस्ता तैनात किया गया है. वहीं, उच्चस्तरीय बैठकों का दौर सोमवार को भी जारी रहा. दिल्ली में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने सेना के टॉप कमांडरों के साथ बैठक की. इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन तनाव को दूर करने के लिए भारत के संपर्क में है. इधर, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हालिया आकलन में कहा गया है कि एलएसी पर सैन्य तैनाती के मामलों में चीन से भारत की स्थिति बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version