PM narendra modi, India china face off, India China stand off: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सेना द्वारा की गयी कायरतापूर्ण हरकत के बाद से भारत और चीन में तनाव अपने चरम पर है. चीन मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में 20 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है. सिर्फ उन राष्ट्रीय दलों को ही न्योता दिया गया है, जिनके लोकसभा में पांच से अधिक सांसद हैं. इस वर्चुअल बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पीएम की ओर से सभी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था.
20 parties to attend PM's all-party meet on India-China border situation
Read @ANI story | https://t.co/761nEHNRaF pic.twitter.com/e5yMFQrVL6
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2020
यह बैठक आज शाम पांच बजे से वर्चुअली होगी, जिसमें विभिन्न दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी. बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे. इस बैठक के लिए कुछ राजनीतिक दलों जैसे राजद और आम आदमी पार्टी को न्योता नहीं मिला है, जिसके कारण विवाद भी हो रहा है.
Also Read: India china face off: चीन ने 10 भारतीय सैनिकों को किया रिहा, कारगिल जैसी कार्रवाई की मांग
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं. हालांकि, सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है.रक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सर्वदलीय बैठक से पहले सभी प्रमुख पार्टियों के अध्यक्षों से फोन पर बात की और चर्चा की. इस बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.
भारत ने चीन से अपनी गतिविधियों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के उसके अपने क्षेत्र तक ही सीमित रखने को कहा है तथा पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी पर चीनी सेना के सम्प्रभुता के दावे को अमान्य और बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया कहकर खारिज कर दिया. आपको बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी के पास जब भारतीय जवान चीनी सैनिकों का जायजा लेने पहुंचे तो घात लगाकर चीन ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई और भारत के 20 जवान शहीद हो गए. 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें आईं लेकिन चीन ने कोई बयान जारी नहीं किया.
Also Read: LAC पर चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले 76 जांबाज अस्पताल में भर्ती, सभी फिट होकर जल्द ड्यूटी पर लौटेंगे
आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके चार सांसद हैं, राज्यसभा में भी प्रतिनिधि हैं. ऐसे में उन्हें न्योता नहीं दिया गया है, दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल को भी न्योता नहीं मिला है ऐसे में तेजस्वी यादव ने भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि जिन पार्टियों के लोकसभा में पांच से अधिक सांसद हैं, उन्हें इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है. दूसरी ओर टीडीपी को चार सांसद होने के बावजूद न्योता मिला है.
मा. @DefenceMinIndia
कह रहे हैं कि जिन दलों की सदस्य संख्या(लोक सभा और राज्य सभा मिलाकर) कम से कम पांच है उन्हें ही बुलया गया है. कृपया राज्य सभा के इस लिंक को देखे और खुद तय करें कि @RJDforIndia को क्यूँ नहीं बुलाया. https://t.co/a4jafMOq6e— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) June 19, 2020
15 जून को हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर पीएम मोदी ने कहा था कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत शांति चाहता है. हम किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हमको जवाब देना आता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है. हमारे जवानों ने मारते-मारते शहादत दी, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. कोई भी देश भ्रम में ना रहे, उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत किसी देश को उकसाता नहीं है, हमें अपने जवानों पर गर्व है.
Posted By: Utpal kant