India-China FaceOff: सीमा पर कम होगा भारत और चीन के बीच तनाव? दोनों देशों की इस पर बनी सहमति

India-China FaceOff: दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को कम करने के लिए भारत और चीन अगले 2-3 दिनों में कोर कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 8:31 PM

India-China FaceOff: भारत चीन सीमा पर पिछले चार महीने से तनाव जारी है. दोनों देश के सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने के लिए और समस्या का समाधान ढूंढने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को कम करने के लिए भारत और चीन अगले 2-3 दिनों में कोर कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित करेंगे. इस बैठक में दोनों देश लद्दाख में जारी तनाव को कम करने की बात करेंगे.

न्यूज एजेन्सी ANI ने सु्त्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली में शुक्रवार को एनएसए अजीत डोभाल और रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई. बैठक में भारतीय पक्ष द्वारा उठाए जाने वाले एजेंडे और मुद्दों पर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक भारत और चीन अगले 2-3 दिनों में कोर कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित करेंगे

Also Read: शोपियां एनकाउंटर: अधिकारी और जवानों पर केस चलाएगी सेना, तीन लोगों की गई थी जान

बता दें कि भारत ने चीनी कार्रवाई को विफल करने के लिए पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर कई सामरिक चोटियों पर अपना नियंत्रण किया हुआ है और क्षेत्र में फिंगर 2 और फिंगर 3 इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. चीन ने भारत के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि, भारत का कहना है कि ये चोटियां एलएसी में उसकी तरफ पड़ती हैं. भारत ने एलएसी पार करने की चीन की कोशिशों के बाद संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों एवं हथियारों की तैनाती की है. गौरतलब है कि 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद दोनों देशों के बीच विवाद चरम पर है

Next Article

Exit mobile version