नयी दिल्ली : राहुल गांधी की नाराजगी के बाद भारत और चीन सीमा पर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 20 जवानो को शहीद होने पर मोदी सरकार के ऊपर निशाना साधा है. अधीर ने कहा है कि सीमा पर तैनात जवान के पास जो हथियार है, वो अंडा देने के लिए नहीं है. सरकार इसका उपयोग करें और चीन को सबक सिखाएं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अधईर ने कहा कि चीन से लड़ने के लिए हमारे जवान सक्षम हैं. सरकार उन्हें आदेश दें और चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करें. चौधरी ने आगे कहा की कूटनीति और बातचीत सही है. लेकिन सीमा स्थिति पूरी तरह खराब है. सरकार इसपर जल्द से बड़ा कदम उठाए.
चिदंबरम ने बोला हमला- इससे पहपले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गलवान घाटी पर चीन के दावे की पृष्ठभूमि में सरकार से सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार लद्दाख में अप्रैल, 2020 की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके विपरीत, यह स्पष्ट है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई। लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी.’
देश के पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘क्या भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार एक बार फिर से भारत के दावे को दृढ़ता पूर्वक सामने रखेगी और मांग करेगी कि यथास्थिति बहाल होनी चाहिए?’ चिदंबरम ने कहा, ‘चीन के विदेश मंत्रालय और पीएलए ने एक बार फिर पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक दिया है और मांग की है कि भारत घाटी को खाली कर दे। यह असाधारण मांग है.’
सीडब्लूसी की बैठक में नाराजगी– इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीड्बलूसी की बैठक में राहुल ने वरिष्ठ नयी नेताओं की चुप्पी पर राहुल ने नाराजगी जताई थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि राहुल ने इस बैठक में अपने ही नेताओं पर आरोप लगाया कि वे प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra